मकर संक्रांति राशिफलः इन दो राशियों पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव होगा कम, जानें कैसे करें दिन की शुरुआत

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 11:01 PM IST

makar sankranti rashifal

मकर संक्रांति में इन दो राशियों में शनि की साढ़े साती का प्रभाव कम होगा. जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा तिल और कंबल का दान. (makar sankranti effect on horoscope in shahdol)

शहडोल। मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होंगे. ऐसे में मकर संक्रांति (makar sankranti in shahdol) में किस राशि के जातक पर कैसा प्रभाव रहेगा. मकर और कुंभ राशि के लिए क्यों विशेष होने वाला है. साथ ही तिल और कंबल का दान क्यों जरूरी है, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री

मकर संक्रांति का शुभ समय (makar sankranti auspicious time)
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की सूर्य अभी धनु राशि में चल रहा है. 14 तारीख को सूर्य मकर राशि में पहुंचेगा और 15 तारीख को सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे के बीच में रहेगा. सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 के बीच में सभी भक्त स्नान करें.

मकर संक्रांति पर ऐसे करें पूजा
शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन तिल का तेल लगाएं. विशेष रूप से उस दिन तिल और कंबल का दान करें. स्नान दान करने के बाद वहां पर तिल का सेवन भी जरूर करें. ऐसा करने से एक वर्ष तक शरीर में कोई भी रोग का संचार नहीं होता है. घर में सुख शांति भी बनी रहती है.

अलग-अलग राशियों पर प्रभाव
राशियों को लेकर ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि जो 12 राशियां होती हैं उनमें सूर्य मकर राशि में पहुंचेगा. इसका मकर राशि पर असर (makar sankranti effect on horoscope in shahdol) पड़ेगा.

मेष राशिः मेष राशि के लिए सर्वोत्तम समय रहेगा. सूर्य की दृष्टि इस राशि पर सीधी पड़ेगी.

वृषभ राशिः वृषभ राशि के जातकों के लिए भी शुभ समय है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. इस राशि पर सूर्य की तिरछी नजर पड़ने के कारण ये राशि मजबूत रहेगी.

मिथुन राशि और कर्क राशिः इन दोनों राशियों के जातकों के लिए भी समय बहुत ही शुभ रहने वाला है. इन जातकों पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. शरीर स्वस्थ रहेगा और किसी भी रोग का शरीर में संचार नहीं होगा.

सिंह राशि और कन्या राशिः इन राशियों के जातक थोड़ी सावधानी रखें. आते जाते वक्त इनके साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है. चोट लग सकती है. सिंह और कन्या राशि वाले स्नान करके सूर्य को अर्घ अवश्य दें. इससे खतरा टल सकता है.

तुला राशिः तुला राशि के जातकों के लिए सर्वोत्तम समय है.

वृश्चिक राशिः वृश्चिक राशि के जातकों का स्वामी मंगल है, जो सूर्य का अंश भी है. इस राशि के जातों के लिए यह शुभ घड़ी है.

मकर राशि और कुंभ राशिः मकर और कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इस राशि में सूर्य का संचार हो जाने से शनि का प्रभाव इन दोनों ही राशियों में कम हो जाएगा. शनि किसी तरह से कमजोर नहीं करेगा. मकर राशि में शनि का साढ़ेसाती में शांति मिलेगी.

11 जनवरी 2022 का राशिफलः इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, हनुमान जी की आराधना से बनेंगे काम, होगी धन वर्षा

मीन राशिः मीन राशि वाले जातकों के लिए भी यह समय विशेष है. ऐसे जातक गंगा में सुबह 8:00 से 10:00 के बीच में स्न्नान करें. वहीं पर तिल का तेल लगाएं. तिल का दान भी करें. ऐसा करने से उनके जीवन में कोई परेशानी नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.