हर दिन स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाती है हिमांशी, पहले लोगों ने टोका, अब दे रहे हैं साथ

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:26 PM IST

हर दिन स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाती है हिमांशी

शहडोल की एक युवा लड़की हिमांशी पटेल (Himanshi Patel) हर दिन शहरभर के स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) को खाना खिलाती है. हिमांशी पिछले 15 महीनों से ये काम कर रही है. हिमांशी हर दिन घर से चावल समेत अन्य खाने की चीजे बनाकर कुत्तों को खाना खिलाने निकल पड़ती है.

शहडोल। सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इनका पेट कैसे भरता होगा? लेकिन शहडोल की एक युवा लड़की सड़क पर आवारा घूमने वाले कुत्तों (Street Dogs) के लिए यह सोच रही है, इसलिए पिछले 15 महीनों से वह हर दिन सड़क पर आवारा घूमने वाले कुत्तों के खाने-पीने की व्यवस्था कर रही है. शहडोल की रहने वाली हिमांशी पटेल हर शाम स्कूटी लेकर शहर की सड़कों पर निकल जाती है और आवारा कुत्तों को खाना खिलाती है.

हर दिन स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाती है हिमांशी

घर के पास घूम रहे कमजोर डॉग्स को देखकर आया आइडिया

हिमांशी पटेल अपनी शुरुआत को लेकर बताती हैं, कि बचपन से ही उसे डॉग्स बहुत पसंद है, उनके घर में भी तीन कुत्ते हैं. इस दौरान हिमांशी (Himanshi Patel) ने घर के आसपास घूमते कुत्तों को देखा, कम खाने की वजह से कुत्तों की हड्डियां दिखने लगी थी. शुरुआत में हिमांशी ने घर के आसपास घूमने वाले स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाना शुरू किया, इसके बाद धीरे-धीरे वो शहर के अन्य कुत्तों को खाना खिलाने लगी.

बिस्किट खिलाने से की शुरुआत

हिमांशी पटेल (Himanshi Patel) बताती हैं कि पहले वह कुत्तों (Street Dogs) को बिस्किट खिलाती थी, फिर ब्रेड खिलाना शुरू किया, और फिर ब्रेड के साथ दूध मैनेज किया. फिर ब्रेड और दूध खिलाना शुरू कर दिया. शुरुआत में हिमांशी अपने पैसों से शहर के स्ट्रीट डॉग्स के लिए खाने की व्यवस्था करती थी, बाद में कुछ समाजसेवी संस्थाएं आगे आई और हिमांशी की आर्थिक रूप से मदद करने लगी.

कोई चावल दिला देता है कोई रोटी दे देता

हिमांशी (Himanshi Patel) बताती हैं कि अब कोई उन्हें चावल दिला देता है, कोई डॉग फूड दिला देता है कोई रोटी दे देता है और इस तरह से उनकी मदद भी हो जाती है. रीवा होटल के संचालक तो हिमांशी पटेल को हर दिन 30 रोटी देते हैं जिसे हिमांशी पटेल जिला मुख्यालय पर जगह-जगह इन स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) को खाने के लिए देती हैं. अब तो कई लोगों से भी उन्हें मदद होने लगी है, जिससे स्ट्रीट डॉग्स को हर दिन शाम को भोजन कराने में अब आसानी हो रही है.

UP के बाद MP में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा जा रही जान, Rush Driving में तीसरे नंबर पर प्रदेश

फेसबुक पेज पर करती हैं हर एक्टिविटी अपडेट

युवा हिमांशी पटेल (Himanshi Patel) बताती है कि वह अपने हर एक्टिविटी को अपने फेसबुक पेज पर अपडेट करते हैं, जिसका फायदा भी उन्हें मिला है. फेसबुक पेज के माध्यम से भी उन्हें कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं. हिमांशी बताती हैं कि उन्होंने फेसबुक पर फीडिंग हंगरी सोल्स नाम से एक पेज बनाया है जिसमें वह जो भी इन स्ट्रीट डॉग्स के लिए करती हैं. हर एक्टिविटी अपडेट करती हैं, इसका फायदा यह हुआ कि फेसबुक पेज के माध्यम से भी लोग उनके इस नेक कार्य को देखकर मदद करने के लिए आगे आते हैं.

अब तक 70 हजार रुपए कर चुकी है खर्च

अब हिमांशी (Himanshi Patel) हर दिन स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) को चावल और डॉग्स के लिए मार्केट में मिलने वाला खाना खिलाती है. शहर की सड़कों पर शाम को अक्सर हिमांशी अपनी स्कूटी लेकर कुत्तों को खाना खिलाते हुए नजर आ जाती है. हिमांशी बताती है कि हर दिन 600 से 700 रुपए वो इसपर खर्च करती है. अब तक वे स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने में करीब 70 हजार रुपए खर्च कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.