फूल में दिखे गणेश जी! लोगों ने जोड़ लिए हाथ, कहा-अब होगा corona का अंत

author img

By

Published : May 28, 2021, 9:21 AM IST

Ganesh ji came out in the flower of Suran

धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के पुरानी बस्ती में भोला बैगा के घर लगे सूरन के फूल में भगवान गणेश की आकृति दिखाई दी, जो लोगों के लिए आस्था का विषय बन गई. लोगों का यह भी मानना है कि अब कोरोना का अंत तय है.

शहडोल। जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के पुरानी बस्ती में भोला बैगा के घर के आंगन में एक सूरन का पौधा लगा है, जिसमें एक फूल निकला और उसकी आकृति कुछ ऐसी है कि इसे देखने पर भगवान गणेश दिख रहें हैं. वहां पर मौजूद लोग अब इसे आस्था से जोड़कर देखने लगे हैं, क्योंकि सूरन के फूल में भगवान गणेश की आकृति उबरना शुभ माना जा रहा है. वहीं, कुछ लोग इसे चमत्कार भी मान रहे हैं. लोगों के बीच ये कौतूहल का विषय बना हुआ है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे है.

सूरन के फूल में निकले लंबोदर महराज

लोगों की मान्यता अब होगा कोरोना का अंत
सूरन के फूल में इस तरह से भगवान गणेश की आकृति का बनना लोगों के लिए आस्था बन गया है. लोग कोरोना काल में इसे शुभ संकेत मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि भगवान गणेश प्रथम पूज्य हैं, कोई भी शुभ कार्य हो सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. कोरोना काल में भगवान गणेश का एक सूरन के फूल में आना यह संकेत देता है कि अब कोरोना महामारी का अंत तय है.

कोरोना ने भक्तों की आस्था पर लगाया ब्रेक, नहीं आयोजित हुआ करीला मेला

सूरन का फूल पिछले 11 दिन से बिल्कुल वैसा ही है. फूल न तो सूखा है और न ही मुरझाया है. कुछ लोग इसे प्रकृति की अद्भुत रचना बता रहे हैं. हलांकि, इससे पहले भी फल या किसी सब्जी के अंदर गणेश जी की आकृति देखने को मिल चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.