Sehore Salkanpur Temple चोरी के CCTV फुटेज जारी, चोरों का सुराग देने वाले को 50 हजार इनाम की घोषणा

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 2:07 PM IST

Sehore Salkanpur Temple theft

सलकनपुर के विजयासन देवी धाम में चोरी (Theft in Salkanpur temple) का CCTV फुटेज बुधवार देर रात सामने आया. फुटेज में 2 बदमाश नोटों से भरी बोरियां कंधे पर लादकर ले जाते दिख रहे हैं. चोरों ने वारदात 40 मिनट में की. पुलिस अब इन फुटेज की मदद से चोरों का पता लगा रही है. मंदिर में सोमवार देर रात चोरी हुई थी. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में कई जगह कमी है. मंदिर एरिया में लगे आधे से ज्यादा CCTV कैमरे बंद हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र का धार्मिक स्थल और बड़ा देवीधाम होने से मामला राजनीतिक रूप से भी गरमा गया है.

सीहोर। सलकनपुर देवी मंदिर में सोमवार रात चोरी हुई थी. बदमाश VIP गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुसे. पता चला कि मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम से 2 बदमाश 6 बोरियों में भरकर करीब 10 लाख रुपए ले गए. 2 बोरी रोप-वे के पास छोड़ गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 फोटो भी जारी किए हैं. मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने चोरों के बारे में सूचना देने वालों को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा (Announcement of 50 thousand reward) की है. सूचना देने के लिए 3 नंबर भी जारी किए हैं. पुलिस ने 5 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है.

Sehore Salkanpur Temple चोरी के CCTV फुटेज जारी

40 मिनट रहे बदमाश, किसी को पता नहीं चला : बुधवार रात पुलिस ने वीडियो जारी किया. इसमें 2 बदमाश मंदिर में अंदर आते और फिर नोटों से भरी 2 बोरियां ले जाते दिख रहे हैं. पहला वीडियो 1.51 मिनट का है. बदमाश रात 2.30 बजे तक मंदिर परिसर में रहे. यानी वारदात को 40 मिनट में अंजाम दिया गया. इतने समय तक बदमाश मंदिर परिसर में घूमते रहे और किसी को पता तक नहीं चला. सुरक्षा के लिहाज से मेन रोड मुख्य द्वार, सड़क मार्ग, सीढ़ी मार्ग, रोप-वे और मंदिर परिसर में करीब 70 सीसीटीवी लगे हैं. ये सभी कैमरे हाई क्वालिटी के हैं. पड़ताल में सामने आया कि इनमें से आधे से ज्यादा कैमरे पिछले 6 महीने से बंद पड़े हैं. पुलिस के मुताबिक कैमरों को सुधरवाने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. आरोपी सड़क मार्ग वाले रास्ते से भागे हैं.यहां कैमरे चालू होते तो आरोपियों को पकड़ने में आसानी होती.

मंदिर तक ऐसे घुसे चोर, दो कैमरे में कैद : चोरों ने मंदिर में चोरी करने के लिए सड़क मार्ग, सीढ़ी मार्ग और पगडंडी का यूज किया. संभवत: चोर सड़क मार्ग से करीब 4 किमी गाड़ी के जरिए सूर्यद्वार तक पहुंचे. वहां से सीढ़ी वाले मार्ग से चलते हुए पगडंडी से रोप-वे के पास पहुंचे. यहां से सीढ़ी चढ़कर मंदिर के पिछले हिस्से में पहुंचे. श्रद्धालुओं के लिए लगी लोहे की करीब साढ़े 7 फीट की रेलिंग कूदकर VIP मार्ग में घुसे. फिर स्ट्रॉन्ग रूम में जाकर ताला तोड़ा. फिर एक और ताला तोड़कर अंदर पहुंचे. इसी गेट के बाजू में स्थित रूम का ताला तोड़कर अंदर गए, जहां नोट-चिल्लर और सोने-चांदी के जेवर रखे थे. श्रद्धालुओं के मंदिर में आने वाले रास्ते से चोर बोरियां लेकर चले गए. पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे CCTV में भी रिकॉर्ड हुई है.

SAF के जिम्मे मंदिर की सुरक्षा, रात में भी गश्त : मंदिर की सुरक्षा के लिए रेहटी थाना क्षेत्र विजयासन धाम में हाईटेक चौकी बनाई गई है. मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा स्टेट आर्म्ड फोर्स (SAF) के पास है. 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं. रात में 12 से सुबह 5 बजे तक 2 जवान गश्त करते हैं. गश्त में एक जवान दांयी ओर से और दूसरा बांयी ओर से मंदिर का चक्कर लगाता है. वारदात वाली रात जवानों की गश्त में चूक हुई थी. दो जवान बिना बताए अवकाश पर थे. वहीं, 3 जवानों के सोने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मंदिर परिसर में सफाई करने वाले एक कर्मचारी और उसके चार रिश्तेदार, जो नर्मदापुरम, सांगाखेड़ा में रहते हैं, से पूछताछ कर रही है. संदिग्धों को भी पुलिस ने उठाया है. उस रात में मंदिर परिसर के आसपास एक्टिव मोबाइल के कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है.

स्पेशल पुलिस अधिकारी कर रहे जांच : सीहोर ASP गीतेश गर्ग ने बताया कि वारदात में CCTV में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए हैं. उनकी तलाश में 4 डीएसपी, करीब 20 निरीक्षक और एसआई में जुटे हैं. 15 टीमें बनाई हैं, जिन्हें अलग-अलग टास्क दिए हैं. भोपाल से STF के डीएसपी को भी टेक्निकल जांच के लिए बुलाया गया है.

Sehore Bijasan Devi Temple: कड़ी सुरक्षा के बीच टूटा स्ट्रांग रूम का ताला, नोटों से भरी बोरियां चोरी, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग : कांग्रेस के पूर्व मंत्री और बुधनी विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने सलकनपुर मंदिर में चोरी का पता लगाने और प्रबंधन पर अमानत में खयानत का केस दर्ज कर सीबीआई जांच की मांग की है. पटेल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है. पटेल ने कहा कि मंदिर में दान के रुपए बोरियों में भरकर रखना प्रबंध समिति की लापरवाही है. रुपए चोरी हो जाना श्रद्धालुओं के साथ धोखा है. मंदिर समिति प्रबंधन ने लंबे समय से रुपए बैंक में जमा नहीं किए. मंदिर समिति की जांच की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.