Sehore Tehsildar Patwari Missing पार्टी करने कार से निकले पटवारी का शव बरामद, तहसीलदार की तलाश जारी

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:09 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 9:33 AM IST

Sehore Tehsildar Patwari Missing

सीहोर। जिसे की सीवन नदी के अवंतिका गांव के पास नदी के प्रवाह में 20 कारें डूबी हुई मिली हैं. जिसमें लापता तहसीलदार और पटवारी की कार भी शामिल हैं. पुलिस को छापरी खुर्द गांव में पटवारी महेंद्र रजक की डेड बॉडी भी मिली हैं. सोमवार को तहसीलदार और पटवारी पार्टी करने कार से निकले थे. उसके बाद से ही वह लापता थे. आज बुधवार को सर्चंग में पटवारी का शव बरामद हुआ है. Sehore Tehsildar Missing, Sehore Heavy Rain

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में पदस्थ तहसीलदार और पटवारी लापता सोमवार से लापता थे. तब से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. आज बुधवार सुबह ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली की तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर की गाड़ी छापरी खुर्द गांव की नदी में डूब रही है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और पटवारी महेंद्र रजक की डेथ बॉडी बरामद की. तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर का शव अब तक नहीं मिला है. पुलिस सर्चिंग कर रही है. वहीं अवंतीपुरा के पास नदी और डैम के बीच फंसी 20 कारों को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. Sehore Tehsildar Missing, Sehore Heavy Rain, Patwari body recovered

सीहोर तहसीलदार पटवारी लापता

बाहर खाना खाने की बात कहकर निकले थे: परिजन ने बताया कि शाजापुर के मोहन बड़ोदिया में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर, पटवारी के साथ कार में सवार थे. बीती रात कहीं बाहर खाना खाने की बात कहकर कार से घर से निकले थे. जब वह सुबह तक नहीं लौटे तो परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मंडी थाने पहुंचकर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई है. दोनों का मोबाइल भी बंद आ रहा था. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों को तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. आज बुधवार को पटवारी का शव मिल गया.

Sehore Tehsildar Patwari Missing
पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
Sehore Tehsildar Patwari Missing
पुलिस ने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

सीहोर में तहसीलदार पटवारी लापता: मंडी थाने में मंगलवार को मामला सामने आया कि शाजापुर की तहसील मोहनपुर बढ़ोदिया में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर और जिले की नसरुल्लागंज तहसील में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक लापता हैं. इसकी सूचना पुलिस को तहसीलदार के बेटे पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने दी. इस मामले पर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है.

MP Heavy Rain बालाघाट में भारी बारिश से पुल टूटा, देवास समेत कई जगहों पर नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान पर

तहसीलदार पटवारी की तलाश जारी: शहर के नजदीक ही उफान पर बह रही सीवन नदी के करबला पुल और काहिरी में पुलिस और होमगार्ड के जवान सर्चिंग कर रहे हैं. तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. इसलिए दोनों के पानी में बहने की आशंका पुलिस जता रही है. इस मामले में थाना टीआई पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस मामले में सर्चिंग कर रही है. इस मामले पर पुलिस और परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.

Last Updated :Aug 17, 2022, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.