Sehore Tehsildar Missing लापता पटवारी का शव मिला, तहसीलदार का अब तक नहीं लगा सुराग, तलाश जारी
Updated on: Aug 17, 2022, 2:39 PM IST

Sehore Tehsildar Missing लापता पटवारी का शव मिला, तहसीलदार का अब तक नहीं लगा सुराग, तलाश जारी
Updated on: Aug 17, 2022, 2:39 PM IST
सीहोर। जिसे की सीवन नदी के अवंतिका गांव के पास नदी के प्रवाह में आई 20 कार डूबी हुई मिली हैं. जिसमें लापता तहसीलदार और पटवारी की कार भी शामिल है. पुलिस को छापरी खुर्द गांव में पटवारी महेंद्र रजक की डेड बॉडी भी मिली हैं. सोमवार को तहसीलदार और पटवारी पार्टी करने कार से निकले थे. उसके बाद से ही वह लापता थे. आज बुधवार को पटवारी का शव मिल गया लेकिन तहसीलदार अब तक लापता हैं. Sehore Tehsildar Missing, Sehore Heavy Rain, Patwari Mahendra Rajak Body Found
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में पदस्थ तहसीलदार और पटवारी लापता सोमवार से लापता थे. तब से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. आज बुधवार सुबह ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली की तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर की गाड़ी छापरी खुर्द गांव की नदी में डूब रही है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और पटवारी महेंद्र रजक की डेथ बॉडी बरामद की. तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर का शव अब तक नहीं मिला है. पुलिस सर्चिंग कर रही है. वहीं अवंतीपुरा के पास नदी और डैम के बीच फंसी I-20 कार को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. Patwari mahendra Rajak Body Found, Sehore Tehsildar Missing
तहसीलदार अब तक लापता: तहसीलदार नरेन्द्र सिंह ठाकुर और जिले में पदस्थ पटवारी महेन्द्र रजक सोमवार की रात अपने घर से बाहर खाना खाने की बात कहकर कार से निकले थे. जब वह मंगलवार की सुबह तक नहीं लौटे तो परिजनों ने मंडी थाने पहुंच कर गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. आज बुधवार सुबह सर्चिंग दल को छापरी खुर्द के पास नदी में पटवारी का शव तैरता हुआ मिला. वहीं करबला पुल से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर नदी में गाड़ी भी मिल गई. जिसमें तहसीलदार और पटवारी शामिल थे. खबर लिखे जाने तक लपता तहसीलदार नरेन्द्र सिंह का पता नहीं चल पाया है. नरेन्द्र सिंह ठाकुर मध्यप्रदेश तहसीलदार संघ के अध्यक्ष भी हैं.
नदी में डूबी I-20 कार बरामद पुलिस को जानकारी मिली थी कि तहसीलदार और पटवारी अपने दोस्त महेन्द्र शर्मा एवं राहुल आर्य के साथ पार्टी करने रफीकगंज स्थित दोस्त तरुण सिंह के फार्म हाउस पर गए थे. तहसीलदार और पटवारी एक कार में सवार थे जो मंगलवार की सुबह तक घर नहीं लौटे थे. सर्चिंग के दौरान पुलिस को डूबी हुई 20 कारें भी नदी के बीच में मिल गई हैं. जिन्हें सर्चिंग दल निकालने का प्रयास कर रहा है. सर्चिंग दल द्वारा तहसीलदार नरेन्द्र ठाकुर को खोजने की कार्रवाई जारी है.
पार्टी करने कार से निकले पटवारी का शव बरामद, तहसीलदार की तलाश जारी
करबला पुल से बह रहा था चार फिट उपर पानी: जिले में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोमवार की रात करबला पुल से करीब चार फिट उपर पानी बह रहा था. संभावना जताई जा रही है कि पार्टी करके लौट रहे तहसीलदार नरेन्द्र सिंह और पटवारी महेन्द्र रजक की कार इसी दौरान यहां से गुजरी होगी और पुल पर आए तेज बहाव के कारण कार पानी में बह गई. पानी का बहाव कम होने के कारण आज सुबह सर्चिंग दल को 20 कारें और उसमें सवार पटवारी महेन्द्र रजक का शव छापरीखुर्द के पास नदी में मिल गया है.
(Sehore Patwari Mahendra Rajak Body Found) (Sehore Tehsildar still missing) (Police engaged searching)
