दिग्विजय सिंह का गंभीर आरोप- MP में खाद वितरण में भारी घोटाला, इसमें CM शिवराज व मंत्री कमल पटेल शामिल

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 2:44 PM IST

Digvijay Singh serious allegation on CM shivraj

मध्यप्रदेश में जारी खाद संकट को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने (Digvijay Singh serious allegation) सीएम शिवराज (CM Shivraj) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी चरम पर है. इसमें रिकॉर्डतोड़ भ्रष्टाचार हो रहा है. ये सब सीएम शिवराज ही करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल भी खाद की कालाबाजारी में कमीशन मिल रहा है. पेसा एक्ट को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये तो 25 साल पहले लागू हो चुका है. इसे मेरी सरकार ने लागू किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसी धमकी से नहीं डरते.

सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में खाद संकट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खाद वितरण में भयंकर भ्रष्टाचार है. अधिकारी- कर्मचारी और व्यापारी इसमें शामिल है. इस भ्रष्टाचार में सीएम शिवराज खुद शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे किसान हैं, जिनको जरूरत दो बोरी की है वो 200 बोरी रख लेते है. ये कालाबाजारी करते हैं.

दिग्विजय सिंह का गंभीर आरोप MP में खाद वितरण में भारी घोटाला

खाद संकट की आड़ में कालाबाजारी : दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे 10 साल के कार्यकाल में एक बार भी खाद की कालाबाजारी नहीं हुई है. मेरा मानना है कि सोसाइटी के माध्यम से सही तरीके से खाद बांटा जाना चाहिए. अगर ऐसा होता तो कहीं कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि खाद संकट की आड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जमकर कमाई कर रहे हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल को हिस्सा मिल रहा है. पूरी तरह व्यापारी कालाबाजारी कर रहे हैं.

खाद संकट से परेशान किसान, कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी सैकड़ों किसान मायूस लौटे

पेसा एक्ट मैंने लागू किया था : पेसा एक्ट को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये एक्ट आज का नहीं है. इसे लागू हुए 25 साल हो गए हैं. मैंने पेसा एक्ट लागू कर दिया था. नियम बना दिए थे. ग्राम सभा को अधिकार दे दिए थे, तब से क्या कर रही है सरकार. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मिले धमकी भरे पत्र को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार के हैं, जिनकी डिक्शनरी में डर है ही नहीं. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू हों, इनके परिवार में डर शब्दकोश में है ही नहीं. दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि घोर निंदनीय है. आरोपी को फांसी मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.