Panchayat Election Satna MP: मतदान केंद्र के अंदर रिवॉल्वर लेकर पहुंचे आरआई, पुलिसकर्मी ने रोका, नहीं रुके तस्वीरें वायरल

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 2:44 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 3:19 PM IST

RI with revolver inside polling station

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सतना जिले में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन देखा गया. बड़ी बात यह है कि यह उल्लंघन कोई और नहीं बल्कि निर्वाचन के अधिकारी और कर्मचारी करते दिखे. सोहावल ब्लॉक के आरआई मतदान कक्ष में रिवाल्वर लेकर पहुंच गए. इसकी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं. (RI with revolver inside polling station) (Policeman stopped but not listen)

सतना। प्रदेश में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत के पहल चरण का मतदान जारी है. इसके साथ मध्यप्रदेश के सतना जिले में 259 ग्राम पंचायतों के 868 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है. इस बीच सतना के सोहावल ब्लॉक के शेरगंज स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 192 में हंगामें की खबर लगते ही भारी पुलिस बल पहुंच गया. इस दौरान तहसीलदार बीके मिश्रा भी मौके पर जांच करने पहुंचे.

मतदान केंद्र के अंदर रिवॉल्वर लेकर पहुंचे आरआई

आरआई के साथ तहसीलदार भी थे : तहसीलदार के साथ सोहावल ब्लॉक के आरआई राजेश तिवारी भी मौजूद थे. राजेश तिवारी ने अपने जींस के पॉकेट पर रिवाल्वर खोंस रखी थी. मौके पर खड़े पुलिसकर्मी ने यह देखकर तत्काल राजेश तिवारी को मतदान कक्ष से बाहर निकल जाने के लिए भी कहा, लेकिन तहसीलदार बीके मिश्रा ने उस सुरक्षाकर्मी को इशारों में रोक दिया.

Sagar Mayor Election: BJP ने लगाया था कांग्रेस प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप, निधि जैन ने दी सफाई, बोलीं- गुब्बारे खरीदे थे, पैसे नहीं बांटे

आचार संहिता का उल्लंघन : गौरतलब है कि किसी भी मतदान केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का हथियार ले जाना पूर्णताः आचार संहिता का उल्लंघन है, लेकिन सतना में खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन उन लोगों ने किया है, जिन पर इसके पालन कराने की जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले बंदूक और रिवाल्वर थानों में जप्त कराने के निर्देश भी दिए गए थे, फिर भी खुलेआम रिवाल्वर लेकर अधिकारी कर्मचारियों का मतदान केंद्र के अंदर देखे जाने पर कई सवाल खड़े कर रहा है. (RI with revolver inside polling station) (Policeman stopped but not listen)

Last Updated :Jun 25, 2022, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.