PM Modi Jabra Fan: मोदी का दीवाना है ये अनोखा शख्स, हनुमान जी बनकर पीएम की 123 सभाओं में हो चुका है शामिल
Published: Nov 10, 2023, 12:08 PM


PM Modi Jabra Fan: मोदी का दीवाना है ये अनोखा शख्स, हनुमान जी बनकर पीएम की 123 सभाओं में हो चुका है शामिल
Published: Nov 10, 2023, 12:08 PM

PM Modi Die Hard Fan: पीएम नरेंद्र मोदी का एक अनोखा फैन जो हनुमान जी के स्वरूप में हाथ में गदा, सर में मुकुट और भगवान रंग धारी बिहार बेगूसराय से चलकर सतना पीएम मोदी की सभा में पहुंचा. यह ऐसा व्यक्ति है जो मोदी की हर सभा में शामिल होता है, अभी तक यह शख्स पीएम मोदी की करीब 123 सभा में शामिल हो चुका है. आइए जानते हैं मोदी के जबरा फैन के बारे में-
सतना। बॉलीवुड सितारों के लोग फैन होते हैं, ऐसे ही एक शख्स के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा फैन है. यह शख्स मोदी की हर सभा में शामिल होता है, लेकिन इसकी खूबी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस शख्स का नाम है श्रवण साह जो कि बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है, गुरुवार को आयोजित हुई पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में श्रवण साह हनुमान जी के स्वरूप में मोदी के नारे लगाते हुए पहुंच गया, जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना गया.
श्रवण साह इसलिए हुए मोदी के फैन: श्रवण साह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह बिहार के बेगूसराय का निवासी है, वह मोदी जी का फैन है और उसका कहना है कि जब तक शरीर में जान रहेगी, तब तक वह पीएम मोदी की सभा में शामिल होता रहेगा और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के गुणगान करता रहेगा. श्रवण साह ने कहा कि "मोदी जी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कराया है और भगवान श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं. इसके साथ ही गरीब और पिछले वर्ग के उत्थान के लिए मोदी ने बहुत सी योजनाएं निकाली और विकास कार्य किए हैं, बस इन्हीं वजह से मैं उनका(पीएम मोदी) फैन हो गया."
पीएम के हनुमान की दिलचस्प कहानी: श्रवण साह की मानें तो वह अभी तक करीब 123 पीएम मोदी की सभा में शामिल हो चुका है, इसकी खास बात यह है कि वह भगवान श्री हनुमान जी के स्वरूप में हाथ में गदा लिए, सिर में भारी मुकुट लगाए, भगवाधारी कपड़े पहने और पूरे शरीर में भगवा का लेप लगाकर वह हर सभा में पहुंचता है, और जय श्री राम के नारे के लगाते हुए मोदी-मोदी के नारे लगता है. जैसे ही मोदी की सभा समाप्त होती है, वह उस सभा से अगली सभा की ओर रवाना हो जाता है. पीएम मोदी की सभा हो, रोड शो हो या कोई रैली हो, श्रवण किसी चीज को नहीं छोड़ता. पीएम मोदी के कार्यक्रम में श्रवण हर जगह शामिल हो जाता है, वह ट्रेनों एवं बसों के माध्यम से अपनी यात्रा को तय करता है. फिलहाल श्रवण का कहना है कि "आगे भी मैं पीएम मोदी की सभाओं में ऐसे ही हनुमान बनकर शामिल होता रहूंगा."
