'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान, प्रियंका गांधी का महिलाओं से संवाद, कामतानाथ मंदिर की लगाई परिक्रमा

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 3:48 PM IST

Priyanka Gandhi's meeting in Chitrakoot

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' (Ladki Hun Lad Sakti Hun) कार्यक्रम के तहत जिले के चित्रकूट कामतानाथ धाम (Chitrakoot Kamtanath Dham) पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सतना। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (National General Secretary Priyanka Gandhi) बुधवार को अल्प प्रवास पर चित्रकूट पहुंची. यहां उन्होंने सबसे पहले मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर (Matgajendra Nath Shiva Temple) पहुंचकर पूजा अर्चना किया. फिर भगवान कामतानाथ (Lord Kamtanath) के दर्शन किए. प्रियंका ने इस दौरान 5 किलोमीटर की कामदगिरि पर्वत की नंगे पैर मौन रखकर परिक्रमा लगाई. इसके बाद रामघाट में महिलाओं से जनसंवाद करने पहुंची. प्रियंका ने मन्दाकिनी नदी में नाव पर बने मंच से महिलाओं को संबोधित किया. एमपी और यूपी के बार्डर पर हुए इस कार्यक्रम को 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नाम दिया गया.

चित्रकूट में प्रियंका गांधी की सभा

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का बताया मतलब

इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं यहां कहने आई हूं कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' इसका मतलब क्या है. प्रियंका ने कहा कि महिलाओं ने हर संघर्ष में मजबूती से अपने लिए लड़ाई लड़ी है. आज प्रदेश की स्थिति बहुत खराब है, आज ज्यादा संघर्ष महिलाएं कर रही है. आप सभी अपने घरों में महंगाई का बोझ उठा रही हैं. 250 रुपए सरसों का तेल मिल रहा है. आपको सरकार ने एक मुफ्त का सिलेंडर तो दे दिया, लेकिन उसे भरवाएगा कौन? आप उस सिलेंडर को भरवा नहीं पा रहे हैं, क्योंकि नया सिलेंडर 1000 रुपए का मिल रहा है.

'युवराज' ने तलवार से काटा केक, 26 साल के हुए महाआर्यमन सिंधिया, देखें जश्न का Video

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने यह सोच रखा कि महिलाओं को तोहफे देकर सब काम पूरे हो जाएंगे. सरकार नारी की शक्ति को पहचाना नहीं चाह रही. आपके क्षेत्र में पानी की व्यवस्था नहीं है. एक-एक नल से कई लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं. उद्योगों का आभाव है, बेरोजगारी है.

circumambulating the temple while sitting in a boat
नाव में बैठकर लगाई मंदिर की परिक्रमा

कोरोना काल में सरकार ने नहीं की मदद

कोरोना के समय कितने लोग परेशान हुए, लेकिन सरकार ने उस समय प्रवासी मजदूरों की मदद नहीं की. उस समय आपके लिए कोई बस नहीं लाई. लेकिन जब 19 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भाषण देने के लिए आ रहे हैं तो कल से बसें तैयार खड़ी है. आपके लिए कोई संघर्ष नहीं करेगा. महिला का संघर्ष स्वयं का संघर्ष होता है. आपको अपने हक के लिए खुद लड़ना पड़ेगा.

आप ठहरिए मत, उन लोगों से मत मांगों जो आपका शोषण करते हैं, आप पर अत्याचार करते हैं. जब वोट देने का समय आए महिला खड़ी है, तो आंख बंद करके वोट दीजिए. इस बार राजनीति में कांग्रेस की ओर से 40% महिलाएं चुनाव लड़ेगी.

Priyanka Gandhi addressed public meeting
प्रियंका गांधी ने जनसभा को किया संबोधित

MP में कोरोना खत्म! राज्य सरकार ने सारे प्रतिबंध हटाए, वैक्सीन का डबल डोज और मास्क जरूरी

प्रियंका ने ली प्रतिज्ञा

कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा भी ली. प्रियंका ने कहा कि किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे, गेहूं धान 2500 रुपए में खरीदा जाएगा, गन्ने का किसान 400 रुपए पाएगा, बिजली के सभी बिलों को हाफ करेंगे, कोरोना की सबसे गरीब परिवार को आर्थिक मार पर 25 हजार रुपए देंगे, 20 लाख सरकारी रोजगार देंगे, जिनमें से 40% महिलाओं के होंगी.

नंगे पैर की 5 किलोमीटर परिक्रमा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सबसे पहले मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. कामदगिरि मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कामतानाथ भगवान की आरती की. इसके बाद उन्होंने 5 किलोमीटर की कामदगिरि पर्वत की नंगे पैर मौन रखकर परिक्रमा लगाई. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

Last Updated :Nov 18, 2021, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.