भारी बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 12:31 PM IST

water level rise in mandakini

जिले में लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण चित्रकूट में पुण्य सलिला मंदाकिनी पूरे उफान पर है. एमपी और यूपी के जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर घाटों को खाली कराना शुरू कर दिया है.

सतना। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में पुण्य सलिला मंदाकिनी पूरे उफान पर है. यहां रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी का पानी घाट किनारे बनी दुकानों को छूने लगा है. ऐसे में एहतियात के तौर पर एमपी और यूपी जिला और पुलिस प्रशासन ने घाटों को खाली कराना शुरू कर दिया है.

उफान पर है मंदाकिनी नदी
दरअसल, जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते जिले के चित्रकूट में भी मंदाकिनी नदी उफान पर है. यहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मंदाकिनी का पानी घाट के किनारे बनी दुकानों तक जा पहुंचा. हालात ये हैं कि घाट पर नावें तक चलने लगी हैं.

मंदाकिनी नदी उफान पर

प्रशासन अलर्ट मोड पर
मंदाकिनी किनारे बने घाटों में कुछ उत्तर प्रदेश की सीमा पर हैं, तो कुछ एमपी की सरहद पर हैं. ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और घाटों को श्रद्धालुओं से खाली कराया गया. लोगों को हिदायत दी जा रही है कि लोग नदी किनारे दूर रहें और नजदीक न जाएं.

पहली ही बारिश में कागज की तरह बह गई डैम की दीवार, देखें VIDEO

घाटों को कराया खाली
यहां नदी में बढ़ते जल स्तर का आलम ये है कि सती अनुसुइया से लेकर रामघाट तक मंदाकिनी तटबंध तोड़ने पर आमादा है. एहतियात के तौर पर मंदाकिनी गंगा के सती अनुसुइया, स्फटिक शिला के अलावा राघव प्रयाग घाट, भरत घाट, आरोग्य धाम घाट, पंजाबी भगवान घाट, जानकी कुंड, प्रमोदवन, विश्राम घाट, रहीम घाट और रामघाट को खाली करा लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.