न्यायालय में पेशी के बाद हुआ विवाद, पत्नी ने पति को बीच सड़क पर चप्पल से पीटा, Video Viral

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 5:50 PM IST

wife beats husband with slippers

सागर के बड़ा बाजार इलाके में एक हाथ ठेला चालक को उसकी पत्नी ने बीच सड़क पर चप्पल से पीट (Wife beat her Husband with Slippers) दिया. लोगों ने पति की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on Social Media) कर दिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पति पत्नी का न्यायालय में केस चल रहा है. दोनों पेशी पर से लौटे थे और ये झगड़ा हो गया.

सागर। आमतौर पर आपने घरेलू झगड़े (Domestic Violence) घरों में होते हुए देखे होंगे, लेकिन जब यह सड़क पर पहुंच जाते हैं, तो लोग इसका मजा लेने लगते हैं. ऐसा ही वीडियो सागर जिले में Viral हो रहा है, जिसमें पत्नी अपने पति को चप्पलों से पीटती (Wife beat her Husband with Slippers) हुई नजर आ रही है. सड़क पर हो रहे इस फैमिली ड्रामे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया. हालांकि बाद में पति-पत्नी का झगड़ा थाने तक पहुंचा. जहां सामने आया कि दोनों का विवाद कुटुंब न्यायालय (Family Court) में चल रहा है. इसी विवाद को लेकर पत्नी ने पति की दुकान पर पहुंचकर उसकी चप्पलों से धुनाई कर दी.

पत्नी ने पति को चप्पल से पीटा

क्या है पति-पत्नी का झगड़ा

बड़ा बाजार इलाके में एक हाथ ठेले पर दुकान चला रहे व्यक्ति को बुधवार को एक महिला ने चप्पलों से जमकर पीटा. आसपास के लोगों ने महिला द्वारा युवक की पिटाई को मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया. जब यह मामला सागर के मोती नगर थाना पहुंचा, तो पता चला कि यह पति-पत्नी का झगड़ा था, जो घर की चारदीवारी से सड़क तक पहुंच गया है.

अब...देवास में फेरीवाले की पिटाई : मुस्लिम शख्स से मांगा आधार कार्ड, न दिखाने पर बेल्ट और डंडों से पीटा

दुकानदार को पीटने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी हैं. इनका काफी लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जो कुटुंब न्यायालय तक पहुंच गया है. बुधवार को इसी मामले में कुटुंब न्यायालय में पेशी थी. पेशी के बाद न्यायालय में ही पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. न्यायालय में तो जैसे तैसे विवाद खत्म किया, लेकिन बाद में महिला ने अपने पति की दुकान पर पहुंचकर उसको जमकर चप्पलों से पीटा.

बेखौफ बदमाश! किन्नर और एक युवक की सरेराह पिटाई, वीडियो वायरल

मामले की जांच कर की जाएगी वैधानिक कार्रवाई

पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है. मामला न्यायालय में भी विचाराधीन हैं. इसी विवाद को लेकर बुधवार को पति-पत्नी की पेशी थी, जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. बाद में पत्नी ने पति की दुकान पर पहुंच कर उसे चप्पलों से पीटा है. दोनों पक्षों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. इस जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

- नवल आर्य, थाना प्रभारी, मोती नगर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.