Sagar Gaurav Diwas डॉ.गौर की याद में टैरेस पर गार्डन सजाइए और जीतिए हजारों के पुरस्कार

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:35 PM IST

Sagar Gaurav Diwas

महान दानवीर डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती के अवसर पर सागर गौरव दिवस (Sagar Gaurav Diwas) पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है. सागर के सभी प्रकृति प्रेमी जो अपने घर की छत या बॉलकनी पर सुंदर व व्यवस्थित गार्डन लगाये हैं या लगाने हेतु प्रयत्नशील हैं, वे 19 से 25 नवंबर 2022 तक ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन हेतु ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/qWL3xNfiXL9QoFpe9 के माध्यम से या क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अपना पंजीयन कराकर प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन सकते हैं.

सागर। तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण घनी आवादी वाले इलाकों में व्यस्त जीवनशैली के बावजूद कुछ नागरिक दिन-रात मेहनत कर पेड़-पौधों की बच्चों की तरह देखभाल कर टैरेस गार्डन अपने घर में तैयार करते हैं। ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अधिकांश घरों की छतों या खाली पड़ी जगहों का उपयोग अनुपयोगी वस्तुओं, कबाड़ को रखने डंपयार्ड की तरह किया जाता है. इससे घरों में गंदगी के साथ बीमारी भी उत्पन्न होती है. प्रतियोगिता का अन्य उद्देश्य ये भी है कि नागरिक अपने घर की छत या अन्य खाली पड़े स्थलों को डंपयार्ड की तरह उपयोग की आदत छोड़ते हुए मॉडर्न गार्डन में बदल कर बहुपयोगी बनाने हेतु प्रेरित हों.

Sagar Gaurav Diwas
गौर की याद में टैरेस पर गार्डन सजाइए और जीतिए हजारों के पुरस्कार

अभिनव योजना है ये : मॉडर्न गार्डन में औषधीय पौधे जैसे तुलसी, पत्थरचट्टा, अजवाइन, मीठा नीम, लेमन ग्रास, धनिया आदि सहित सुन्दर पुष्पीय पौधे जैसे गुलाब, गुड़हल, गेंदा आदि भी लगाये जा सकते हैं. इसके साथ ही जगह की उपलब्धता अनुसार गार्डन को और भी सुंदर और उपयोगी बनाने हेतु जैसे वाटर पोंड, बच्चों के लिए स्लाइडर, झूले, सिटिंग एरिया, हैंगिंग प्लांट्स सहित आर्टिफिसियल ग्रास आदि का उपयोग भी किया जा सकता है. समय की कमी के चलते दूरदराज जाने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए कुछ समय प्रकृति के पास शांति से गुजारने और खुला वातावरण पाने के लिए टैरेस गार्डन एक अच्छा विकल्प है. इसे किचिन गार्डन के रूप में भी विकसित किया जा सकता है. मध्यम आकार के पौधों से युक्त टैरेस गार्डनों का महत्व शहर की हरियाली बढ़ाने में भी है.

Sagar Gaurav Diwas
गौर की याद में टैरेस पर गार्डन सजाइए और जीतिए हजारों के पुरस्कार

Soybean Farming: सोयाबीन के गिरते उत्पादन को बढ़ाने में कारगर सागर यूनिवर्सिटी की रिसर्च, फसल की बीमारियों और पानी की कमी में होगा बेहतर उत्पादन

नियम और पुरस्कार : प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ टैरेस गार्डन वाले 3 विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा. ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन हेतु प्रथम पुरस्कार 15000रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10000, एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये निर्धारित किए गए हैं. इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने के लिए नियमों एवं शर्तों का पालन अनिवार्य होगा.

  • टैरेस गार्डन न्यूनतम 20 फिट एरिया में होना चाहिए.
  • टैरेस गार्डन प्रतियोगिता केवल सागर शहर के लिए लागू होगी.
  • टैरेस गार्डन प्रतियोगिता में थीम वेस्ड गार्डन को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • टैरेस गार्डन प्रतियोगिता में पौधों की सजावट एवं विभिन्न आकृतियों में सुंदर कटिंग से दी गई सुंदरता अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी.
  • मूल्यांकन समिति द्वारा टैरेस गार्डन का निरीक्षण किया जाएगा. सभी नियमों का पालन सभी प्रतिभागियों हेतु अनिवार्य होगा.
  • मूल्यांकन के आधार पर निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी चंद्रशेखर शुक्ला का निर्णय अंतिम होगा.ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन हेतु मूल्यांकन समिति का गठन भी किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.