सागर से प्रीतम लोधी ने किया ऐलान-ए-जंग, इस बार हम बनेंगे "किंग मेकर"

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 11:32 AM IST

lodhi said this time we will become king make

भाजपा के निष्कासित ओबीसी नेता प्रीतम लोधी ने बुंदेलखंड से हूंकार भरी है. उन्होंने ऐलान-ए-जंग करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हम किंग मेकर बनेंगे. हमारे बगैर किसी की भी सरकार नहीं बना पाएगी. इसके लिए हम पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस पदयात्रा के साथ जाकर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. मुझे उम्मीद हैं वह हमारी बात जरूर सुनेंगे. हमारी लड़ाई बहुत पैसे वाली पार्टियों से है, इसलिए हम लोगों से चंदा मांगकर सिर्फ 50 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और उसी की बदौलत पद यात्रा भी निकालेंगे. (lodhi said this time we will become king maker)

सागर। भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी ने एक बार फिर बुंदेलखंड में ताल ठोकी है. उन्होंने रविवार को सुरखी पहुंचकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर थाने में रितेश पटेल की आत्महत्या और सुरखी क्षेत्र में ही एक OBC युवती की आत्महत्या के मामले को लेकर पदयत्रा शुरू करने का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह यहां से पैदल जाएंगे और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. ओबीसी, एससी के लिए न्याय मांगेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, आप, ओबीसी महासभा और भीम पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे और कम सीटों पर चुनाव लड़कर किंगमेकर बनेंगे. प्रीतम लोधी ने कहा है कि उनके पास पैसा खत्म हो गया है और वह लोगों से आर्थिक मदद की अपील करेंगे. (pritam lodhi declared war from sagar)

प्रीतम लोधी बोले इस बार हम बनेंगे किंग मेकर

पीएम मोदी से भी मिलेंगे प्रीतम लोधीः भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी का कहना है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रितेश पटेल की थाने में सुसाइड और एक ओबीसी युवती की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखूंगा. प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने के लिए मैं यहां से पैदल जाऊंगा और मेरे साथ जनता भी पदयात्रा करेगी मुझे प्रधानमंत्री पर भरोसा है. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वह दोनों मामलों में संज्ञान लेकर न्याय दिलाएंगे. हमारे मुख्यमंत्री भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है. वह उनको काम नहीं करने दे रहे हैं. मैं इसलिए जगह-जगह जा रहा हूं कि लोगों को न्याय मिले इनके साथ अन्याय ना हो ओबीसी और एससी वर्ग के लोगों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है. मैं गरीबों को न्याय दिलाने का काम करूंगा और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंच जाऊंगा मैंने अपना घर छोड़ दिया है. (Pritam lodhi will also meet pm modi)

ग्वालियर में लोधी ने दिखाए बागी तेवर, बोले-विधानसभा चुनाव के पहले धीरेंद्र शास्त्री को लांच करना सोची समझी साजिश

केवल 50 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनावः आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी महासभा अकेले चुनाव नहीं लड़ेगी. हमने पांच पांडव बनाए हैं. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भीम पार्टी और आप के साथ ओबीसी महासभा चुनाव लड़ेगी. हम ज्यादा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, केवल 50 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी हो गई है. बहुत पैसे वाली पार्टी बन गई है. हमें इनसे मुकाबला करना है. अबकी बार हम किंगमेकर बनेंगे और हमारे बिना कोई सरकार नहीं बनेगी. (contested on only 50 assembly seats)

लोगों से मांगा पदयात्रा के लिए चंदाः हम गरीब 10 दिसंबर से पदयात्रा शुरू करने का विचार कर रहे हैं, जिसकी तैयारी चल रही है. मेरे पास पैसे खत्म हो गया हैं और मैं एक खाता खुलवाउंगा. सभी से सौ-सौ रुपए डालने की अपील करूंगा. ताकि मेरी पदयात्रा सुचारु रूप से चल सके. (Donation sought from people for padyatra)

Last Updated :Nov 21, 2022, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.