Bundelkhand Voting Live: गुलाबी ठंडक के बीच बुंदेलखंड में वोटिंग शुरू, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ में किया मतदान
Published: Nov 17, 2023, 10:20 AM


Bundelkhand Voting Live: गुलाबी ठंडक के बीच बुंदेलखंड में वोटिंग शुरू, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ में किया मतदान
Published: Nov 17, 2023, 10:20 AM

12:16 November 17
सागर में मतदान जारी
सागर में 1 बजे तक 46.4 प्रतिशत मतदान
सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 7 से 1 बजे तक कुल 46.4% मतदान हुआ. जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 50% एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 42.4% रहा.
12:16 November 17
उमा भारती पहुंची मतदान केंद्र
उमा भारती ने गृहग्राम डूढ़ा में किया मतदान
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सागर जिले के अपने गृहग्राम डूढ़ा में मतदान किया. उन्होंने लोकतंत्र के पर्व पर सभी से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी है.
12:10 November 17
पन्ना में मतदान केंद्र पहुंच रहे लोग
- पन्ना की तीनों विधानसभा में मतदान जारी
- दूसरे चरण में 11 बजे तक हुआ 26.26% मतदान
- पवई विधान सभा क्रमांक 58 में 20% हुई वोटिंग
- गुनौर विधान सभा क्रमांक 59 में 30.13 मतदान हुआ
- पन्ना विधान सभा क्रमांक 60 में 29.73% हुआ मतदान
- सभी मतदान केंद्रों पर चल रहा शान्ति पूर्ण मतदान
12:06 November 17
11 बजे तक 29.18 प्रतिशत मतदान
सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 7 से 11 बजे तक कुल 29.18% मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 33.5% एवं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 24.4% रहा.
10:51 November 17
केंद्रीय मंत्री ने किया मत का प्रयोग
- टीकमगढ़ जिले के 808 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी
- केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ में किया मतदान
- मंत्री वीरेंद्र कुमार के साथ पहुंचे पोलिंग बूथ
10:02 November 17
बुंदेलखंड में पोलिंग बूध पहुंच रहे मतदाता
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के लिए शक्रवार को सभी 230 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. बुंदेलखंड की 26 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है. बुंदेलखंड में मध्य प्रदेश के कई दिग्गज मंत्रियों के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहित अखिलेश यादव की सखी दांव पर लगी हुई है. सागर के नरयावली विधानसभा में मतदाताओं की कतारें सुबह से ही मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है. ईटीवी के सागर से संवाददाता कपिल तिवारी ने विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान का जायजा लिया
