Rewa Fraud: 3 गुने का लालच देकर नटरवरलाल ने ठगे लाखों, छत्तीसगढ़ जेल में बंद है कैलाश लोधी

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 9:50 PM IST

rewa fraud natarvarlal

कहा जाता है कि लालच बुरी बला होती है. इसके बावजूद इंसान इससे अछूता नहीं रह पाता है. इसी लालच के चक्कर में रीवा और छत्तीगढ़ के कई लोग जालसाजी का शिकार हो गए और अपने लाखों रुपए गंवा बैठे. इस नटवरलाल ने लोगो को उनके पैसे के बदले तीन गुना करने का लालच दिया था. अब मुख्य आरोपी छत्तीगढ़ जेल में बंद है.

3 गुने का लालच देकर नटरवरलाल ने ठगे लाखों

रीवा। समान थाना पुलिस की टीम ने रीवा में फ्रॉड करके फरार होने वाले शातिर नटवरलाल की पतासाजी करने के साथ उसे छत्तीसगढ़ की धमतरी जेल से रीवा लाने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की टीम आरोपी को समान थाने लेकर पहुंची है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल आरोपी ने रीवा में कई लोगो से उनके पैसो को तीन गुना कर के वापस करने का लालच देते हुए उन्हें ठगी का शिकार बनाया और रीवा से फरार हो गया था.

2021 में बनाई थी कंपनीः मामले की शिकायत पर पुलिस की एक टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की थी. जिसके एक साल बाद पुलिस को जानकारी मिली की ठगी के अन्य मामले में आरोपी छत्तीसगढ़ की धमतरी जेल में बंद है. जिसे धमतरी जेल से रीवा लाया गया. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में रहने वाले आरोपी कैलाश लोधी ने रीवा में एसयूएसके (SUSK) नाम से साल 2021 में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी. जिसमें लोगों को तीन गुना ज्यादा पैसे देने का लालच देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया जाता था. इस कंपनी के संचालन का कार्य रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेढर गांव के रहने वाले सुनील तिवारी कर रहे थे. आरोपी कैलाश लोधी इस कंपनी में सीडीएस के पद पर पदस्थ था.

Indore Crime News: फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर युवाओं से ठगी, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

लालच देकर लोगो को लूटाः एसयूएसके (SUSK) कंपनी के सीएमडी कैलाश लोधी के फरार होने की जानकारी जब पैसा लगाने वाले लोगों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने खुद को ठगा हुआ महसूस किया और शिकायत लेकर समान थाना पहुंचे. ठगी के शिकार हुए शिकायतकर्ता राकेश अहिरवार ने समान थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और उनकी टीम ने जांच शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

छत्तीसगढ़ में भी की ठगीः जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार अहिरवार के द्वारा ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिस पर पुलिस ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए पहले तो एक आरोपी सुनील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि मुख्य आरोपी कैलाश लोधी पिछले एक साल से फरार चल रहा था. 2 साल बाद पुलिस को जानकारी मिली की ठगी करने वाला आरोपी कैलाश लोधी छत्तीसगढ़ की धमतरी जेल में बंद है. पुलिस की टीम कानूनी प्रक्रिया के तहत छत्तीसगढ़ के धमतरी पहुंची और वहां पर जेल में बंद आरोपी को अपने साथ रीवा समान थाना ले आई. जहां पर ठगी के मसले पर उससे अन्य जानकारियां जुटाने के बाद आरोपी को न्यायालय के आदेश से जिला जेल धमतरी छत्तीसगढ़ में न्यायिक अभिरक्षा में वापस भेज दिया गया.

MP के कई शहर और राज्यों में भी कर चुका है ठगीः आरोपी कैलाश लोधी ने रीवा में एसयूएसके (SUSK) के नाम से कंपनी खोली थी. जिसका वह खुद को सीएमडी बताता था. यहां पर पैसों को तीन गुना कर वापस लौटने का लालच देकर उसने कई लोगों के साथ ठगी की और तकरीबन साढ़े तीन लाख का चूना लगाया और फरार हो गया. बताया जा रहा है कि इसी तरह आरोपी के द्वारा अलग-अलग जिलों और राज्यों में जाकर लोगों से ठगी की जाती रही. जिसके तहत कैलाश लोधी ने छत्तीसगढ़ में भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया. धोखाधड़ी के कई मामले छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में उसके खिलाफ दर्ज हैं. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने आरोपी कैलाश लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.