Live Death Video: यार की शादी में डांस करते-करते जमीन पर गिरा युवक, फिर नहीं उठा

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 9:35 AM IST

rewa boy heart attack while dancing in procession

रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक बाराती में डांस करने के दौरान जमीन पर गिर गया. युवक को हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है. युवक दोस्त की बाराती में कानपुर से रीवा आया था.

डांस करते वक्त गिरकर युवक की मौत

रीवा। शहर के समान थाना क्षेत्र से मौत का एक लाइव वीडियो सामने आया है. यहां दोस्त की शादी में उसका यार बैंड बाजा के साथ नाचता झूमता जनवासा से बारात के साथ शादी में शरीक होने जा रहा था, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार की रात यहां पर स्थित अमरदीप मैरिज गार्डन में कानपुर से आई एक बारात में दूल्हे का दोस्त बैंड की धुन पर नाच रहा था. काफी देर तक डांस कर रहा दूल्हे का दोस्त अचानक जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

यार की शादी में युवक की मौत: मंगलवार की रात कानपुर से एक बारात रीवा आई थी. सभी बाराती तैयार होकर जनवासा से अमरदीप मैरिज गार्डन के लिए निकले थे. रास्ते में सभी बाराती बैंड बाजा की धुन पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान दूल्हे का एक दोस्त शादी में मशगूल होकर बैंड की धुन पर नाच रहा था, काफी देर तक नाचने के बाद वह अचानक से जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया. नाचते हुए युवक के अचानक गिरने के बाद बैंड बाजा बंद हो गया. आसपास मौजूद लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और आनन-फानन में उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हार्ट अटैक से मौत: मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन 12 बजे वर निकासी निकलने वाली थी. कड़कड़ाती ठंड के बीच बारातियों के साथ सभी नाचते-गाते आ रहे थे. युवक का डांस करने के दौरान वीडियो बनाया जा रहा था. युवक को अचानक हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही, इसी वजह से वो डांस करते करते जमीन पर गिर गया. इसका लाइव वीडियो मोबाइल में कैद हो गया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद बारात की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

MP: नाचते-नाचते धड़ाम से गिरी महिला, हार्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO

पुलिस ने परिजनों को दी जानकारी: घटना की सूचना समान पुलिस को दी गई, पुलिस ने परिजनों और दोस्तों से बात की. इसके बाद बुधवार दोपहर अभय सचान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद अभय का शव उसके दोस्तों को सौंप दिया गया. दोस्त शव लेकर कानपुर चले गए. समान पुलिस का कहना है कि ''पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह निकल का सामने आएगी''.

Last Updated :Jan 19, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.