MP Rewa मकान में हाथ-पैर बंधे महिला का शव मिला, चोरी के बाद हत्या की आशंका

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 3:13 PM IST

MP Rewa Dead body of woman found

रीवा जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र में घर में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. महिला घर में अकेली थी. आशंका है कि घर में घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद महिला की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

MP Rewa मकान में हाथ पैर बंधे महिला का शव मिला

रीवा। जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर के अंदर महिला की लाश बरामद हुई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने महिला की मौत से जुड़ी जानकारियां जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक 2 दिन से महिला अपने घर में अकेली थी और घर का दरवाजा बंद था. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने शंका जाहिर करते हुए पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घर का दरवाजा तोड़ा तो हाथ-पैर बंधी महिला की लाश बरामद हुई.

सास का इलाज कराने गए थे परिजन : हनुमाना थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुर गांव के मकान में जिस महिला की लाश बरामद की गई है. उसी महिला की सास को डॉक्टरों को दिखाने के लिए उसके परिजन जबलपुर स्थित अस्पताल लेकर गए थे. जिसकी वजह से वह महिला घर में अकेली थी. 2 दिन तक उसने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला, जिससे लोगों ने शंका जाहिर की और स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा कि महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई है और उसके हाथ पैर बंधे हुए हैं.

चोरी के बाद हत्या की आशंका : पुलिस की मानें तो महिला को घर में अकेला पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश उसके घर में घुस गए. पुलिस को आशंका है कि चोरी करते हुए महिला ने बदमाशों को देख लिया होगा और शोर मचाने का प्रयास किया होगा. जिसके चलते बदमाशों ने उसे रस्सी से बांध दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया की महिला के गले में गंभीर घाव के निशान हैं. इसके अलावा महिला के घर का सामान भी बिखरा हुआ पाया गया है. मौके से जेवरात और नगद रुपये भी गायब हैं.

भोपाल के युवक की इंदौर के होटल में मिली लाश, शव के पास स्टोन कटर भी मिला, हत्या की आशंका

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए : एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने हनुमाना थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृत बड़ी महिला की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. अब घटना से जुड़े कारणों का पता लगाने में पुलिस की टीम जुटी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जब पुलिस की टीम ने घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि हाथ और पैर बनी हुई महिला की लाश पड़ी हुई है तथा उसका घर की स्थिति तितर-बितर थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.