जहरीली शराब फैक्ट्री पर छापा, जहरीली शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:30 PM IST

Poisonous liquor factory raided

रतलाम पुलिस ने एक अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में जहरीली शराब जब्त की है, साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, वहीं छापे के दौरान 6 आरोपी फरार हो गए.

रतलाम। प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बावजूद अवैध शराब बनाने का काम जारी है, आज रतलाम पुलिस ने एक अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां जहरीली शराब बनाई जा रही थी. ये फैक्ट्री जावरा के आंबाखारी गांव में बनाई जा रही थी, पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में यूरिया, स्प्रिट, खाली बोतले, ढक्कन, और शराब के लेबल जब्त किए हैं, वहीं बड़े पैमाने में जहरीली शराब जब्त की है, पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 आरोपी फरार हैं.

पुलिस के अनुसार ये एक अन्तर्राज्यीय गिरोह जो बीते 7 से 8 सालों से सक्रिय है, ये फिल्मी स्टाइल में बकायदा शराब की गाड़ी की पायलेटिंग कर जहरीली शराब को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते थे, ये कारोबार इंदौर, मंदसौर, धार, देवास, उज्जैन और आसपास के जिलो में खासा फैला हुआ है.

मालवा-निमाड़ में 'जहर' का कहर, शराब पीने के बाद 20 लोगों ने गवाई जान, आंकड़ों में दर्ज हुई 13 मौत

20 जून को हाईवे पर माननखेड़ा टोल के पास शराब से भरा एक पिकअप वाहन पलटा गया था, जिसमें सवार ड्राइवर से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ, मुखबिर से सूचना मिली कि आंबाखारी खेत पर शराब बनाने कि अवैध फैक्ट्री चल रही है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी, और मामले का खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.