Raisen Halali Dam: हलाली डैम पर पिकनिक मनाने गए 4 युवक डूबे, मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों के बीच झड़प

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 11:00 PM IST

Raisen Halali Dam

रायसेन जिले के सलामतपुर दीवानगंज के पास स्थित हलाली डैम में पिकनिक मनाने गए भोपाल के 4 युवक एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डैम में डूब गए. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों के बीच काफी झड़प हो गई.(Raisen Halali Dam) हालांकि, एक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. 3 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

रायसेन। रविवार को रायसेन जिले के हलाली डैम पर भोपाल से पिकनिक मनाने के पहुंचे एक ही परिवार के 4 सदस्य डैम में डूब गए. (Raisen Halali Dam Picnic) सूचना मिलने के बाद पूरे शहर में सनसनी का माहौल हो गया. (Raisen Halali Dam Three People Drowned) इस दौरान डूबे हुए लोगों का रेस्क्यू करने के लिए आसपास के ग्रामीण और पुलिस बल भी पहुंचा. (Raisen Halali Dam Rescue) ग्रामीणों ने एक डूबते हुए व्यक्ति को बचा लिया है. तीन लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. देर शाम एक का शव भी बरामद कर लिया गया है.

एक युवक को सुरक्षित निकाला बाहर: वसीम खान, रेहान खान, शफीक के साथ एक अन्य युवक हलाली डैम में रविवार दोपहर पिकनिक मनाने आए थे. डैम के पानी में नहाने लगे, लेकिन देखते ही देखते यह सभी गहरे पानी में चले गए. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में एक-एक करके चारों लोग डूब गए. इसमें से एक अन्य युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वसीम, रेहान और शफीक डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी शोर मचाया और पुलिस को बुलाया, लेकिन अब तक इन लोगों का पता नहीं चल पाया है.

Anuppur Children Drowned: मध्य प्रदेश एक ही परिवार के 3 बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूबे, डूबने से हुई तीनों की मौत

परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप: देर शाम रेस्क्यू का जायजा लेने रायसेन जिला कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा भी पहुंचे थे. रेस्क्यू के लिए जिले के गोताखोरों की टीम को भी हलाली डैम पर पहुंचाया गया. जो डैम में डूबे हुए अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं.मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोप भी लगाए गए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस 3 घंटे लेट आई थी. समय रहते अगर पुलिस और रेस्क्यू टीम आ जाती तो शायद डूबते हुए लोगों को बचाया जा सकता था. बेहतर प्रबंधन ना होने के कारण यहां पर आए दिन घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इससे हलाली डैम पर आए दिन पर्यटकोंं के डूबने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.