राज्य मंत्री के दावे पर कांग्रेस का पंच! शत-प्रतिशत टीकाकरण पर ग्रामीणों ने निकाला 'दम'

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 9:46 AM IST

vaccination

प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. इस बीच ग्राम पंचायत दुल्हरा में वैक्सीनेशन को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं.

शिवपुरी। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच सियासत जारी है. ताजा मामला पोहरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुल्हरा का है. यहां PWD राज्यमंत्री और पोहरी एसडीएम ने ग्राम पंचायत में 100 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन किए जाने का दावा करते हुए रविवार को मीडिया में बयान जारी किया है.

वैक्सीनेशन पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं, पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट संजीव शर्मा ने 100 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन के दावे को गलत बताते हुए इसे आंकड़ों की बाजीगरी कहा है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा पर विधायक निधि के बंदरबांट का भी आरोप लगाया है. उन्होंने अपने दावे के समर्थन में ग्राम पंचायत दुल्हरा के कई ग्रामीणों के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं. जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

दुल्हरा से ये संबंध है सुरेश राठखेड़ा का
बता दें कि, राज्यमंत्री की ससुराल ग्राम पंचायत दुल्हरा में है. रविवार को राठखेड़ा ने मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत ग्राम पंचायत दुल्हरा में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का दावा किया. उन्होंने पूर्व में घोषणा की थी कि जिस पंचायत में सबसे पहले 100 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन होगा, उस पंचायत को वह अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए का इनाम देंगे. इस इनाम की राशि को ग्राम पंचायत अपने यहां विकास कार्यों में खर्च कर सकेगी. कांग्रेस प्रवक्ता शर्मा ने इसी 5 लाख रुपए की राशि को लेकर बंदरबांट का आरोप लगाया है.

वैक्सीनेशन को लेकर क्या बोले ग्रामीण
वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत दुल्हरा में कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाने को लेकर ग्रामीणों ने अजीबोगरीब तर्क दिए. यहां अधिकतर लोगों का कहना है कि अभी गर्मी ज्यादा है, जैसे ही ठंडा मौसम होगा, वह टीका लगवा लेंगे. वहीं ग्राम पंचायत में 100 फीसदी वैक्सीनेशन को लेकर पोहरी के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ शशांक चौहान का कहना है कि, यहां अब तक 1200 लोगों को टीका लग चुका है.

पहले भी चर्चा में रह चुकी है ग्राम पंचायत
मेडिकल ऑफिसर ने आगे बताया कि अभी सुपरवाइजर और बीएलओ से वोटर लिस्ट के आधार पर जानकारी कलेक्ट की जा रही है. उसके बाद ही बताया जा सकता है कि 100 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है कि नहीं. यहां बता दें कि यह वही ग्राम पंचायत दुल्हरा है जहां कुछ समय पहले कोरोना सैंपल कलेक्शन करने के दौरान एकजुट हुए करीब सैंकड़ों आदिवासी महिला और पुरुषों ने पोहरी जनपद सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी पर हमला कर उन्हें खदेड़ दिया था.


प्रदेश में कोरोना के 39 नए मामले
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,89,696 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,917 हो गया है. वहीं 129 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा लौटे हैं. यहां अब तक 7,79,963 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि पूरे प्रदेश में अब भी 816 मरीज एक्टिव हैं.

एमपी में 24 घंटे में 39 कोरोना संक्रमित, 21 मरीजों की मौत


देश और राज्य में अब तक कितना वैक्सीनेशन
मध्यप्रदेश में रविवार रात 9.30 बजे तक 19826558 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हो गया है.

Last Updated :Jun 28, 2021, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.