MP Madideep loot Case 10 लाख की लूट के मामले में फरियादी ही निकला आरोपी, दो दोस्तों के साथ रची झूठ कहानी

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 12:06 PM IST

Bhopal Madideep loot Cas

रायसेन जिले की मंडीदीप पुलिस ने 16 सितंबर को बैंक आफ बड़ौदा की शाखा से 10 लाख रुपए निकालकर ला रहे शिवम मीणा से मिर्ची झोंककर दो लुटेरों द्वारा की गई लूट का खुलासा कर दिया है. खास बात यह है कि खुद फरियादी शिवम मीणा ने ही लूटने की साजिश रची थी. उसने अपने दो दोस्तों के साथ लूट की कहानी गढ़ी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. Bhopal Madideep loot, Complainant be accused, Robbery of 10 lakhs, False Robbery story, With two friends

रायसेन। इस लूट की झूठी कहानी में तीन किरदार हैं. एक खुद फरियादी और दो उसके दोस्त. दोनों दोस्त स्टूडेंट्स है ओर भोपाल के NRI कॉलेज में पढ़ते हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. मामले के अनुसार पुलिस ने बताया कि फरियादी शिवम मीणा के ऊपर काफी कर्ज था. शिवम ने ही अपने दो दोस्तों आयुष जैन और दीपक मीणा के साथ मिलकर लूट की कहानी रची. फरियादी ने दो दिन पहले दो बार 5-5 लाख रुपए बैंक से निकाले थे.

खुलासा! पीड़ित ने ही रची थी लूट की झूठी साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैंक से निकाले 10 लाख रुपए : घटना के दिन भी शिवम मीणा ने दस लाख रुपए निकाले थे. इसके बाद अपने दोस्तों आयुष जैन और दीपक मीणा के सहयोग से इस फर्जी लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने CCTV कैमरे भी खंगाले और मिर्ची झोंककर हुई वारदात की गहराई से पड़ताल की. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. आईजी होशंगाबाद रेंज दीपिका सूरी ने मामले का खुलासा कर मीडिया को जानकारी दी. Bhopal Madideep loot, Complainant be accused, Robbery of 10 lakhs, False Robbery story, With two friends

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.