मनासा विधायक के बेटे का फायरिंग करते Video Viral, MLA बोले- अगर फायर किया भी तो कौनसा गुनाह है

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:23 PM IST

manasa mla son fired while waving pistol

नीमच में मनासा विधायक से जुड़े दो मामले सूर्खियां बटोर रहे हैं. पहला एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें गाली गलौज का मामला है(Manasa mla son fired while waving pistol). वहीं दूसरा मनासा विधायक के जन्मदिन पर बेटे द्वारा पिस्टल लहराते हुए फायर किया गया था. इसपर विधायक ने सफाई दी है.

मनसा विधायक बेटे ने पिस्टल लहराते हुए की फायरिंग

नीमच। मनासा विधायक मारु के सामने उनके परिजनों ने एक बार फिर परेशानी खड़ी कर दी है. जहां इससे पहले जन्मदिन पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसने भोपाल तक खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब विधायक का बेटा गन से फायरिंग करता दिखाई दे रहा है(Manasa mla son fired while waving pistol). घर के बाहर खुशी मनाते हुए हवा में पिस्टल लहराई है, जिसमें उनके लोग साफ तौर पर ऐसा करते देखे जा सकते हैं.

मनासा विधायक की बढ़ी मुश्किलें: मनासा विधायक अनिरुद्ध मारु से जुड़े दो मामले सामने आए हैं. एक में विधायक का भाई भाजपा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष को खुली धमकी दे रहा है, तो दूसरे में विधायक का बेटा गन से फायर कर रहा है. पहले मामले में धमकी देते हुए ऑडियो वायरल हो रहा तो दूसरे में फायर करते हुए वीडियो. दोनों मामले में मनासा पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि दोनों मामलों को विधायक माधव मारु ने राजनीति द्वेषता के तहत षड्यंत्र करार दिया है.

मैजिकल गन से हुई फायरिंग: मनासा विधायक मारु के जन्मदिन पर बेटे डॉ. सर्वेश मारु के बंदूक से फायर करने का वीडियो वायरल हुआ. 26 दिसंबर की रात समर्थकों ने नाच गाना कर जश्न मनाया. कई लोगों ने इसे लाइव किया. ये उनके फेसबुक अकाउंट पर वीडियो लाइव हुआ था. वीडियो 26 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद का बताया जा रहा है. मामले में विधायक का तर्क है कि बेटे के हाथ में मैजिकल गन थी. उसमें से गोली की जगह फूल-पत्ती निकली हैं. उन्होंने आगे कहा, इसके बावजूद अगर समर्थकों द्वारा लाइसेंसी बंदूक से अगर हर्ष फायर किया भी जाता है तो कौनसा गुनाह है(Neemuch Manasa mla son firing video viral). पिस्टल वाली घटना मेरे निवास की है ना कि पब्लिक पैलेस की.

MP: नए साल के जश्न में 'डॉन' बने कांग्रेस विधायक ने की हवाई फायरिंग, केस दर्ज

पुलिस ने ये दिया बयान: मनासा थाना प्रभारी आर सी डागी का कहना है कि, वायरल वीडियो देखने में नहीं आया, लेकिन बताया जा रहा है कि वह उनकी लाइसेंसी गन थी. गाली-गलौज के ऑडियो मामले में शिकायतकर्ता ने आवेदन दिया है. जांच चल रही है सुनने में आया है कि सुलह हो गई है. शिकायतकर्ता अपनी बात पर कायम रहता है तो कार्रवाई करेंगे.

(ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.