Neemuch Bus Accident अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में एक की मौत, 17 घायल

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:47 PM IST

Neemuch Bus Hadsa

मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा रोड पर राधा स्वामी आश्रम के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई और करीब 17 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. Neemuch Bus Accident, Neemuch District Hospital, Neemuch Bus Hadsa

नीमच। मंगलवार दोपहर मनासा से नीमच आ रही एक बस तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पलट गई. नीमच-मनासा मार्ग राधा स्वामी आश्रम के पास बस पलटी खा गई. घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो वहीं 17 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है. (Neemuch Bus Accident) (Neemuch Bus Overturned)

बस अनियंत्रित होकर पलटी: घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा. कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में एसडीएम, डॉ. ममता खेड़े और पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 17 घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. इधर बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस चालक तेज गति में लहराते हुए बस चला रहा था, इसलिए हादसा हुआ. (Neemuch District Hospital)

Jabalpur School Bus Accident बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, एक दर्जन बच्चे घायल, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए आरोप

बिना परमिट के चलती है कई बस: पहले भी प्राइवेट बस के हादसे नीमच में हो चुके हैं. यहां बेलगाम अंधाधुंध गति से ये बसें दौड़ती हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर पर इन बसों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसकी वजह से ऐसे हादसे की खबर सामने आती है. नीमच में कई बस तो बिना परमिट के भी दौड़ रही हैं, लेकिन आरटीओ और भ्रष्ट अधिकारियों के चलते इनकी समय-समय पर जांच भी नहीं की जाती है. (Neemuch Bus Hadsa)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.