सरकार पर बरसे जयवर्धन, लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, बोले- मामा जनता को बना रहे 'मामू'

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:19 PM IST

Jayawardhan Singh news

जावद में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जयवर्धन सिंह भाजपा को व्यापारियों की सरकार बताया. साथ ही कांग्रेस सरकार प्रदेश में फिर से बनती हैं तो किसानों के कर्ज माफ किए जाने की बात कही.

सरकार पर बरसे जयवर्धन

नीमच। जिले में कृषि उपज मंडी में विशाल किसान, आदिवासी, मजदूर सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन मे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार का सारा सिस्टम फेल हो चुका है. जनता भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जूझ रही है. महंगाई दर लगातार मध्य प्रदेश में बढ़ती जा रही है. उसके बावजूद भी सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि, सिंधिया के कांग्रेस से चले जाने को लेकर रोचक टिप्पणी की है. जयवर्धन सिंह नीमच और जावद प्रवास पर थे. कांग्रेस में गुटबाजी पर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि, सिंधिया के जाने के बाद भाजपा में तीन गुट हो गए हैं. एक शिवराज भाजपा, दूसरी महाराज भाजपा, तीसरी नाराज भाजपा. कांग्रेस एक है सब मिलकर कांग्रेस की सरकार और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएंगे.

mp Former minister Jayawardhan Singh
नीमच जिले में जयवर्धन सिंह की जनसभा

घोटाला दबाने का आरोप: जयवर्धन सिंह ने कहा कि, प्रदेश का युवा रोजगार के लिए परेशान है. जनता के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि अब किसान, युवा, गरीब, आमजन, कर्मचारी, पेंशनर एवं मध्यमवर्गीय सभी सरकार से त्रस्त है. कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रदेश में पुरानी पेंशन पुन: शुरू करेंगे. हर दिन घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. सरकार के नुमाइंदों भी कही ना कही इन में शामिल है. इसलिए इन घोटालों को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस इसका खुलासा करेंगी. जयवर्धन सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के राघौगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, यदि महेंद्र सिंह सिसोदिया को भाजपा निपटाना चाहती हैं तो बेशक उन्हें भेज दें राघोगढ़, उनका स्वागत है.

सखलेचा पर पर बरसे जयवर्धन: जावद क्षेत्र के विधायक व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा पर किसान पर अत्याचार करने का आरोप पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने लगाया है. उन्होंने कहा कि, सिंगोली क्षेत्र के किसान बालकिशन धाकड़ की खड़ी फसल पर बुलडोजर चला दिया. देर रात को प्रशासनिक अमला मंत्री के इशारो पर किसान बालकिशन के खेत पर पंहुचा और खड़ी फसल नष्ट कर दी. उनका अतिक्रमण बताया, जबकि उनके पास बकायदा कागजाद है. किसानों की फसल को नष्ट कर उद्योग लगाए जा रहे हैं. मामा के राज मे भांजो के साथ अत्याचार हो रहा है. मामा जनता को मामू बना रहे हैं.

राजनीतिक गलियारों में छाए दिग्गी राजा, एक साथ दिखी राजघराने की 3 पीढ़ी

सत्ता के दुरुपयोग का आरोप: जयवर्धन सिंह ने कहा कि, भाजपा सरकार और जावद के विधायक-मंत्री सकलेचा की अनीति और अन्याय के चर्चे चारों तरफ फैल रहे हैं. मंत्री सकलेचा का याराना इतना मजबूत है कि, वे उनके मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए सारी हदें पार कर जावद विधानसभा के किसानों, मजदूरों और आदिवासियों को बत्तर हालातों में पहुंचाने में भी कोई रहम नहीं बरत रहे हैं. किसान का कब्जा हटाने के लिए उनके उद्योग मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए वह सत्ता के पद का दुरुपयोग करते हुए शासन प्रशासन को अपनी उंगलियों पर नचाते हुए तानाशाही बरत रहे हैं. जिससे पूरे विधानसभा में किसानों, मजदूरों व आदिवासियों में डर का माहौल पैदा हो चुका है. कांग्रेस पार्टी किसानों, मजदूरों आदिवासियों व क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी है. किसी के साथ भी अनीति अन्याय सहन नहीं किया जाएगा. भाजपा सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों के दिन गए अब जनता भी उन्हें अधिक दिन सहन नहीं करने वाली. आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखा कर रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.