चौकी प्रभारी सहित निलंबित, रिश्वत लेने के मामले में एसपी ने की कार्रवाई

चौकी प्रभारी सहित निलंबित, रिश्वत लेने के मामले में एसपी ने की कार्रवाई
नरसिंहपुर में दो व्यक्तियों को शराब के मामले में आरोपी नहीं बनाये जाने के एवज में एक लाख के लेनदेन के मामले में आमगांव चौकी प्रभारी दीप्ति मिश्रा, आरक्षक दाऊद खान, अमन सिकरवार व रूचि तिवारी को निलंबित किया है.Three suspended including sub inspector, Narsinghpur News, Narsinghpur bribe news
नरसिंहपुर। दो व्यक्तियों को शराब के मामले में आरोपी नहीं बनाये जाने के एवज में एक लाख के लेनदेन के मामले में आमगांव चौकी प्रभारी दीप्ति मिश्रा, आरक्षक दाऊद खान, अमन सिकरवार व रूचि तिवारी को निलंबित किया है. पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि दो व्यक्तियों को शराब के मामले में आरोपी नहीं बनाये जाने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की गई थी. Three suspended including sub inspector, Narsinghpur News, Narsinghpur bribe news
शिकायत के आधार पर डीएसपी राजेश्वरी कौरव से मामले की जांच करायी गई थी. जांच में प्रथम दृष्टया पीड़ित पक्ष से एक लाख रुपये लिया जाना स्थापित हुआ. जिसके आधार पर चौकी प्रभारी एवं तीन आरक्षकों को निलंबित किया गया है. आगे विभागीय जांच की कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले में गृहमंत्री ने भी संज्ञान लिया है. जिसके बाद चौकी प्रभारी सहित तीन को निलंबित किया गया.Three suspended including sub inspector, Narsinghpur News, Narsinghpur bribe news
