Narsinghpur Road Accident स्कूल जा रहे बच्चों को कार ने मारी टक्कर, 3 घायल, एक की मौत

Narsinghpur Road Accident स्कूल जा रहे बच्चों को कार ने मारी टक्कर, 3 घायल, एक की मौत
नरसिंहपुर में स्कूल जा रहे बच्चों को कार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसे में 3 घायल बच्चे घायल हो गए, वहीं एक बच्चे की मौत हो गई. Narsinghpur Road Accident
नरसिंहपुर। गोटेगांव समीपवर्ती मानेगांव तिराहा के पास गोटेगांव-जबलपुर स्टेट हाईवे क्रमांक 22 पर सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं को टक्कर मार दी, जिससे एक छात्र की मौत हो गई और तीन विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. Narsinghpur Road Accident
स्कूल पढ़ने जा रहे थे बच्चे: घटना में ठेमी थाना प्रभारी रामफल गौंड़ ने बताया कि, "4 विद्यार्थी पैदल ग्राम गुंदरई के स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान गोटेगांव से नरसिंहपुर की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 04TA9561 ने छात्र-छात्राओं को पीछे से आकर टक्कर मार दी. घटना में चार छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इसी दौरान एक छात्र की मौत हो गई, वहीं दो छात्राओं को नरसिंहपुर जिला अस्पताल में और एक अन्य छात्र को प्राइवेट असिपताल में भर्ती कराया गया.
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल मामले में ठेमी थाना पुलिस ने धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे, घटना के बाद कार को जब्त कर लिया गया है.
