Narsinghpur MP स्कूलों में समय पर नहीं पहुंच रहे शिक्षक, सुबह 11 बजे तक लटके रहे ताले

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 5:04 PM IST

Teachers not reach on time

सरकारी स्कूलों में शिक्षक मनमर्जी से स्कूल पहुंच रहे हैं. मंगलवार को शहर से महज कुछ ही किलोमीटर दूर देगुवां स्कूल मे सुबह 11 बजे तक स्कूल में ताला लटका था और बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे. शासकीय नवीन माध्यमिक शाला देगुवां स्कूल में 11 बजे तक एक भी शिक्षक मौजूद नहीं था. स्कूल के बाहर 7-8 विद्यार्थी यहां-वहां खेल रहे थे. विद्यार्थियों ने बताया कि रोजाना शिक्षक सुबह 11 बजे के बाद पहुंचते हैं.Chaos in mp schools, Teachers not reach on time

नरसिंहपुर/गोटेगांव। शिक्षकों की मनमानी से अभिभावकों में रोष है. शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं सुनते. विद्यार्थियों ने बताया कि रोजाना शिक्षक सुबह 11 बजे के बाद पहुंचते हैं. हम लोग रोज 10:30 बजे तक स्कूल आ जाते हैं. स्कूल में पदस्थ शिक्षक कभी भी समय पर नहीं आते. नवनिर्वाचित सरपंच चंद्रवती बाई लोधी एवं सरपंच प्रतिनिधि नीलेश पटेल ने बताया कि यहां पर तो शिक्षकों का रोजाना का यही हाल है. 2 बार शिक्षकों को भी हिदायत दे चुके हैं लेकिन और अपनी मनमर्जी से ही चल रहे हैं.

अजब एमपी का गजब स्कूल! दीवारों पर महापुरुषों के संदेश के बदले लिखी चेतावनी

हमेशा लेट आते हैं स्कूल : स्कूल खुलने का समय सुबह 10.30 बजे है लेकिन वह कभी एक घंटे तो कभी डेढ़ घंटे देरी से आते हैं. उन्होंने बताया कि यह स्कूल शहर से मात्र 12-15 किमी दूर मुख्य मार्ग पर है. जहां पर रोजाना अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद शिक्षक मनमर्जी से आते हैं. इस बारे में उमाशंकर छीरा बीआरसी गोटेगांव का कहना है कि सभी स्कूल प्रभारियों को सुबह 10.30 बजे तक पहुंचने के निर्देश हैं. देगुवां(नर्मदा) स्कूल में यदि शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे हैं तो दिखवाता हूं. कार्रवाई की जाएगी. Chaos in mp schools, Teachers not reach on time

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.