MP Crime News: अवैध खनन माफिया ने घर में घुसकर की हत्या, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 6:19 PM IST

Narsinghpur Mafia Attack

करेली थाना के ग्राम रांकई निवासी जुल्फिकार अली और उनके पुत्र परवेज अली पर खनन माफिया ने घर में घुसकर हमला कर दिया. जिसमें जुल्फिकार अली गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि पुत्र परवेज अली की नरसिंहपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. खनन माफिया को जुल्फिकार अली पर खनिज विभाग को सूचना देने शक था.(Narsinghpur Mafia Attack) (MP Crime News)

नरसिंहपुर। जिले के करेली थाना के रांकई गांव में खनन माफिया ने जुल्फिकार अली के घर में घुसकर हमला कर दिया. जिससे जुल्फिकार अली गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुत्र परवेज अली की नरसिंहपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के वक्त जुल्फिकार अली और उनके पुत्र परवेज अली अपने मकान में सो रहे थे.(Narsinghpur Mafia Attack) (Narsinghpur minning mafia kills police informer) (MP Crime News)

पुत्र को बचाते वक्त हुआ हमला: देर रात रातीकरार के शगुन घाट से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले रांकई के खनन माफिया ने जान से मारने की नियत से परवेज अली के साथ घर में घुसकर मारपीट की. जिसके चलते पिता जुल्फिकार अली अपने पुत्र को बचाने के लिए दौड़े उसी दौरान सभी खनन माफिया ने जुल्फिकार अली के ऊपर भी हमला कर दिया.

माफिया को था मुखबिरी का शक: बीते 4 दिन पहले खनिज विभाग ने रातीकरार के शगुनघाट में रेत का अवैध खनन करने वाले माफिया पर कार्रवाई की थी. खनन माफिया को शक था कि खनिज विभाग को जुल्फिकार अली ने सूचना दी थी.जिसका बदला लेने के लिए खनन माफिया ने जुल्फिकार अली के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर करेली पुलिस जुल्फिकार अली की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Jabalpur Mafia के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने शासकीय जमीन पर किया था अवैध कब्जा सवा दो करोड़ की थी जमीन

कार्रवाई से बौखलाए खनन माफिया: बीते दिनों खनिज विभाग ने रातीकरार के शगुनघाट में रेत का अवैध खनन करने वाले माफिया पर कार्रवाई की थी. जिसमें 6 ट्रैक्टर ट्राली, एक मोटरसाइकिल समेत 10 ट्राली रेत को जब्त किया था. जिससे खनन का अवैध करोबार ठप पड़ गया था. विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया बौखलाए हुए हैं. जिसके चलते देर रात उन्होने इस घटना को अंजाम दिया (Narsinghpur minning mafia kills police informer)

Last Updated :Sep 5, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.