MP fertilizer Crises लोडिंग वाहन से मिलावटी खाद के 60 कट्‌टे जब्त, खाद विक्रेता व ड्राइवर पर FIR

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 12:09 PM IST

लोडिंग वाहन से नकली खाद के 60 कट्‌टे जब्त

मुरैना जिले में खाद संकट के दौर में कुछ व्यापारियों ने मिलावटी खाद का कारोबार शुरू कर दिया है. फसल को नुकसान पहुंचाने वाली खाद को दूर देहात में बेचा जा रहा है. ऐसी ही खाद से लदी एक लोडिंग वाहन से रामपुर थाना पुलिस ने 60 कट्‌टे खाद पकड़े हैं. प्रारंभिक जांच में खाद मिलावटी पाई गई है. इस मामले में कृषि विभाग के अफसरों ने खाद विक्रेता से लेकर लोडिंग वाहन के ड्राइवर के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. MP Morena fertilizer crises, Fake fertilizer seized, 60 bags Fake fertilizer, FIR against driver

मुरैना। जिले में सरसों की बोवनी के लिए किसानों को उनकी जरूरत के अनुरूप डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है. किसानों को 15 से 20 कट्‌टे खाद की आवश्कता है तो उसे महज 3 से 5 कट्‌टे खाद उपलब्ध कराई जा रही है. इस स्थिति ने किसानों के दिलो-दिमाग में खाद की किल्लत की तस्वीर बना दी है. खाद के लिए किसान रतजगा कर रात 3 बजे से टोकन लेने पहुंच रहे हैं और 12 घंटे की मशक्कत के बाद 3 कट्‌टे डीएपी एवं 3 कट्‌टे यूरिया खाद ले पा रहे हैं.

लोडिंग वाहन से नकली खाद के 60 कट्‌टे जब्त
लोडिंग वाहन से नकली खाद के 60 कट्‌टे जब्त
लोडिंग वाहन से नकली खाद के 60 कट्‌टे जब्त
लोडिंग वाहन से नकली खाद के 60 कट्‌टे जब्त

सरसों की बोवनी के लिए खाद का संकट : रबी सीजन में 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच मुरैना जिले में 1.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की बोवनी की जानी है. खेतों की जुताई के समय किसान को डीएपी व यूरिया खाद की जरूरत होगी, जो उसे आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसलिए खाद पाने के लिए किसान किसी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. विजयपुर में मिलावटी खाद खपाने के लिए 60 कट्‌टे नर्मदा खाद कैलारस के न्यू गर्ग खाद भंडार से विजयपुर के मोहन खाद भंडार पर भेजा जा रहा था. मिलावटी खाद किसी की नजर में नहीं आए इसलिए लोडिंग मैक्स को कैलारस से वायां रामपुरकलां होते हुए विजयपुर ले जाया जा रहा था. रामपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान खाद से लदे लोडिंग वाहन को चेक किया तो उसमें 60 कट्‌टे खाद पाया गया.

लोडिंग वाहन से नकली खाद के 60 कट्‌टे जब्त
लोडिंग वाहन से नकली खाद के 60 कट्‌टे जब्त
लोडिंग वाहन से नकली खाद के 60 कट्‌टे जब्त
लोडिंग वाहन से नकली खाद के 60 कट्‌टे जब्त

Jabalpur Fertilizer Scam सीएम की फटकार के बाद गायब 890 में से 130 मीट्रिक टन यूरिया बरामद, अन्य स्टॉक पर सस्पेंस

चेकिंग के दौरान पकड़ी नकली खाद : खाद की खरीद के संबंध में पक्के बिल से लेकर ट्रांसपोर्टेशन के कोई कागजात लोडिंग ड्राइवर पेश नहीं कर पाया तो पुलिस ने कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी यदुवीर तोमर को सबलगढ़ से रामपुर थाने बुला लिया. लोडिंग वाहन में भरी खाद के 3 कट्‌टे जब्त कर खाद का सैंपल चेक किया तो खाद मिलावटी पाई गई. कृषि अधिकारी की रिपोर्ट पर से रामपुर पुलिस ने कैलारस के खाद विक्रेता मंटू अग्रवाल प्रो. न्यू गर्ग खाद भंडार व लोडिंग एमपी07जीए 8645 के ड्राइवर ब्रजमोहन के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने मिलावटी खाद को जब्त कर लिया गया है. जब्त खाद की कीमत 1 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. MP Morena fertilizer crises, Fake fertilizer seized, 60 bags Fake fertilizer, FIR against driver

Last Updated :Sep 14, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.