Scindia Road Show Morena: मुरैना में BJP प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया रोड शो

Scindia Road Show Morena: मुरैना में BJP प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया रोड शो
मुरैना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार रात को रोड शो किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी देश व प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही है. इसलिए कमल पर इतना जोर से बटन दबाना कि कांग्रेस को करंट लग जाए. Scindia Road Show Morena
मुरैना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार चरम पर है. भाजपा ने ग्वालियर चंबल अंचल में पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना के समर्थन में रोड शो किया. इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि आज विदेशों में भारत के नाम का डंका बज रहा है. हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने देश का नाम रोशन किया है. आज देश तेज गति से विकास कर रहा है. Scindia Road Show Morena
बीजेपी को जिताने की अपील : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार रात को मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने मुरैना विधानसभा सीट के प्रत्याशी रघुराज कंषाना को वोट देने की अपील की. सिंधिया का रोड शो शहर के जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क से अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना कर शुरू हुआ. रोड शो शहर की वेयर हॉउस रोड, गोपीनाथ पुलिया, रुई की मंडी, झंडा चौक बाजरा, हनुमान चौराहा और सदर बाजार से होते हुए ओवरब्रिज चौराहा पहुंचा. यहां सिंधिया ने जनता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने बीजेपी के समर्थन में वोट डालने की अपील की. Scindia Road Show Morena
डबल इंजन सरकार में ही विकास : बता दें कि मुरैना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह कंषाना मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल की कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था लेकिन मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर ले जा रही है. यही कारण है कि बीजेपी को अबकी बार जन समर्थन मिल रहा है. सिंधिया ने कहा 17 नवंबर को कमल के बटन पर इतने जोर से बटन दबाना कि करंट कांग्रेसियों को लग जाए. Scindia Road Show Morena
