Morena Accident News ट्रैक्टर से टकराकर पलटी स्कूली वैन, आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 12:44 PM IST

Morena latest news

मुरैना जिले में आज गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. स्कूल के बच्चों से भरी वैन सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकराकर खंती में पलट गई. हादसे से बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई. घटना में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं. जबकि दो गंभीर बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.Morena Accident News, School Van overturned after Colliding Tractor

मुरैना। जिले में आज गुरुवार सुबह ट्रैक्टर से टकराकर स्कूल की वैन पलट गई. इस दुर्घटना में वैन में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. जिनमें दो की हालत गंभीर है. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बागचीनी थानां क्षेत्र की है. पुलिस ने ट्रैक्टर और स्कूल वैन को जब्त कर थाने में रखवा दिया. मामले की जांच की जा रही है. Morena School van collides with tractor

खंती में पलटी वैन: जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के बागचीनी चौखट्टा पर पॉपुलर नाम से एक प्राइवेट स्कूल है. स्कूल की वैन आज गुरुवार की सुबह बच्चों को लेने के लिए निकली थी. वह अलग-अलग गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. रास्ते में सड़क किनारे एक ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को खड़ा कर उसमें कुछ सामान लोड कर रहा था. तेज रफ्तार स्कूल वैन ट्रैक्टर से टकराने के बाद खंती में पलट गई. Morena Road Accident

ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला वैन से बाहर: हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई. चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने वैन से सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया. पुलिस घायल बच्चों को वाहन में रखकर प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची. यहां पर कुछ बच्चों को मामूली चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. डॉक्टरों ने दो बच्चों की हालत गंभीर होते देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Anuppur Road Accident: कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी स्कूल वैन, 8 छात्र घायल

पुलिस ने वैन और ट्रैक्टर को किया जब्त: घायल बच्चों में तन्नू, मोनिका, मनीषा शर्मा, सौम्या सिकरवार, अनमोल गौतम, मोहिनी शर्मा तथा अनन्या शर्मा शामिल हैं. सभी नाहर दौगी गाँव के निवासी हैं. पुलिस ने स्कूल वैन और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. टीआई जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.
Morena Accident News, School van overturned after colliding tractor, Morena Students injured in accident

Last Updated :Sep 1, 2022, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.