Morena AAP Road Show : मुरैना में केजरीवाल ने किया रोड शो, BJP व Congress पर हमला, अब तक दोनों पार्टियों ने जनता को लूटा
Published: Nov 10, 2023, 11:26 AM


Morena AAP Road Show : मुरैना में केजरीवाल ने किया रोड शो, BJP व Congress पर हमला, अब तक दोनों पार्टियों ने जनता को लूटा
Published: Nov 10, 2023, 11:26 AM

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुरैना में गुरुवार देर शाम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोड शो किया. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि अब तक बीजेपी व कांग्रेस ने जनता को दोनों हाथों से लूटा है. भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हो तो आप की सरकार बनवाओ. Kejriwal show in Morena
मुरैना। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी व कांग्रेस के नेताओं के पास इतना पैसा है कि इनकी सात पुश्तें बैठकर खा सकती हैं. एमपी में भ्रष्टाचार तो है ही, साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति भी बहुत खराब है. मुरैना में व्यापारियों से वसूली की जाती है. इसलिए आप ईमानदार सरकार व भ्रष्टाचार मुक्त राज्य चाहते हैं तो हमें वोट करें. अगर हम जीतने के बाद काम नहीं करें तो 5 साल बाद दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अब इन दोनों दलों को सबक सिखाने का समय आ गया है. Kejriwal show in Morena
-
मध्यप्रदेश के मुरैना में चुनाव प्रचार। https://t.co/kzEqagdxbn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 9, 2023
दिल्ली व पंजाब के काम गिनाए : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार देर शाम मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने मुरैना, दिमनी व जौरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया. यह रोड शो शहर की गर्ल्स स्कूल रोड स्थित पटी गली से शुरू होकर शहर की मुख्य सड़कों से होकर शहर के ह्रदय स्थल हनुमान चौराहा पहुंचा, जहां रोड शो का समापन हुआ. रोड शो के दौरान केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली व पंजाब में हमारी सरकार है. दिल्ली में हमने शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजलीं को बिलकुल मुफ्त कर दिया है. लोगो को 24 घंटे बिजली मिल रही है और बिल जीरो आ रहा है. सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.
नियत सही हो तो सब संभव : केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लोग अपने बाच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. पंजाब में हमारी सरकार बने कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन यहां पर भी लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. यह सब कोई नहीं कर सकता, सिर्फ केजरीवाल ही कर सकता है. यदि नियत सही हो तो सब कुछ अच्छा होता है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि एमपी में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां बिना पैसे दिए कोई काम नही होता. शिक्षा और स्वास्थ्य की तो बात ही मत करो. यही नहीं, एमपी में कानून व्यवस्था भी बहुत खराब. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम स्कूल अच्छे करेंगे, अस्पताल अच्छा करेंगे, इलाज मुफ्त करेंगे, बिजली फ्री आएगी. Morena AAp Road Show
