Governor Mangu Bhai Patel: मंदसौर दौरे पर राज्यपाल, ग्राम सभा में बोले नशे से गर्त में चला जाता है परिवार

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:44 PM IST

MP Governor Mangu Bhai Patel mandsaur visit

एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल 2 दिवसीय दौरे पर मंदसौर पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम चौपाल में शामिल होकर ग्रामीणों को सम्मानित किया. गुरुवार को राज्यपाल गायों से जुड़े एक प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे.

मंदसौर दौरे पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल

मंदसौर। एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल बुधवार को 2 दिवसी दौरे पर मंदसौर पहुंंचे. शाम 5 बजे राज्यपाल ने लसूड़िया इलाके में ग्राम चौपाल के आयोजन में शिरकत की. ग्रामीणों से रूबरू होते हुए राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती करने और शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का और आगे बढ़ कर लाभ लेने की अपील की. इसके बाद राज्यपाल ने जिला मुख्यालय स्थित कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पहुंचे जहां उन्होंने एनीमिया और स्मार्ट कार्ड वितरण कैंप में हितग्राहियों को कार्ड बांटे. गुरुवार को गुर्जर बढ़िया में राज्यपाल गिर नस्ल की गायों के लिए शुरू किए जा रहे प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे.

सरकारी योजनाओं का लें लाभ: लसूड़िया इलाके में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सबसे पहले बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश से गरीबी और बेरोजगारी मिटाने के लिए केंद्र और राज्य शासन ने कई योजनाएं संचालित कर रखी हैं जिसका पात्र लोगों को लाभ लेना चाहिए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी समाज की सेवा करने की नसीहत दी. प्रधानमंत्री आवास और आयुष्मान कार्ड योजना में मंदसौर जिले का प्रदेश में अच्छा स्थान होने के मामले में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सराहना की. सादगी भरे जीवन का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सामान्य परिवार से निकलकर आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह उनकी ईमानदारी मेहनत और लगन का ही नतीजा है.

Ujjain Archaeological Museum: 14 करोड़ की लागत से बदलेगा स्वरूप, राज्यपाल व उच्च शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन

नशे पर रोक की अपील: ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे नशे के चलन पर तत्काल रोक लगाने की अपील करते हुए एमपी के राज्यपाल ने कहा कि नशे की लत में जिस परिवार में मुखिया ही यदि सामाजिक जीवन से कट जाता है, तो फिर पूरा परिवार ही गर्त में चला जाता है. शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि, शिक्षित होने के बाद परिवार का हर व्यक्ति रोजगार से जुड़ सकता है और सरकार भी उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार है. इस दौरान गांव के सरपंच सीताराम मीणा ने उन्हें साफा बंधाकर सम्मान किया. जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल को क्षेत्र की पहचान रखने वाली लहसुन की फसल के उत्पाद भी भेंट किए. देर रात उन्होंने सर्किट हाउस पर प्रशासनिक अधिकारियों की भी मीटिंग ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.