ये कैसा इश्क! युवती ने अपनी ही मौत की बनाई झूठी कहानी, प्रेमी संग हुई फुर्र

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 11:04 PM IST

mandsaur love birds escape

मंदसौर में एक प्रेमी जोड़ा पुलिस को चकमा देकर फुर्र हो गया. भागते समय प्रेमी ने घर वालों को फोन करके बताया कि युवती ने नदी में छलांग लगा दी है. इसके आधार पर पुलिस 2 दिनों तक युवती के शव को ढूंढ़ती रही, लेकिन उन्हें नहीं मिला. एक रोमांचक घटनाक्रम के बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया है.

मंदसौर। जिले की एक युवती अपने घरवालों और पुलिस को चकमा देकर प्रेमी संग फरार हो गई. युवती शनिवार के दिन शिवना पुल पर अपनी स्कूटी खड़ी कर प्रेमी के साथ भाग गई. इसके बाद प्रेमी ने पुलिस और युवती के परिजनों को चकमा देने के लिए लड़की के पिता को फोन किया और कहा कि आपकी बेटी ने नदी में छलांग लगा ली है. युवती के नदी में डूबने की आशंका के चलते पुलिस उसके शव को नदी में ढूंढ़ती रही. वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने प्रेम जोड़े को मिली सूचना के बाद चित्तौड़गढ़ से पकड़ लिया है.अब पुलिस को झांसा देने के मामले में युवक और युवती पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Rewa प्रेमी के साथ बाजार में बेटी को घूमते देख परिजनों ने खोया आपा, बालों से खींचकर, सरेआम जड़े थप्पड़ VIDEO VIRAL

प्रेमी जोड़ों ने पुलिस को दिया चकमा: शनिवार की शाम फोरलेन हाईवे स्थित शिवना नदी की पुलिया पर अभिनंदन नगर निवासी युवती अपनी स्कूटी और चप्पल छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इस घटना में अभिनंदन नगर निवासी युवक ने युवती के पिता महेश जैन को फोन लगाकर यह जानकारी दी कि, उनकी लड़की ने नदी में छलांग लगा दी है. इस घटना के बाद परिजन तुरंत शिवना पुल पहुंचे और उन्होंने वहां पड़े वाहन और युवती की चप्पल की पुष्टि करते हुए मामले की जानकारी सिटी कोतवाली थाने को दी थी. इसके बाद पुलिस के गोताखोर नदी में उतर कर दो दिन तक युवती के शव को ढूंढते रहे, लेकिन शव का कोई पता नहीं चला. उधर पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली कि युवती का पड़ोसी युवक जिसने युवती के पिता को फोन लगाया था वह भी उसी दिन से फरार है.

रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नहीं मिली छिपने की जगह तो कुएं में कूदा, निकल पड़ी लॉटरी

प्रेमी जोड़े गिरफ्तार: पुलिस ने इसके बाद परिजनों से इसकी जानकारी ली और आशंका के आधार पर जांच शुरू कर दी. इस मामले में साइबर सेल ने दोनों के फोन की लोकेशन ट्रेस की. हालांकि यह लोकेशन राजस्थान के अजमेर में बताई जा रही थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने जब सख्ती से युवक के परिजनों से कड़ी पूछताछ की तो दोनों के चित्तौड़गढ़ में होने का खुलासा हुआ. इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक टीम चित्तौड़गढ़ भेजकर युवक और युवती को बरामद कर लिया है. इस मामले में दोनों के खिलाफ पुलिस को झांसा देने संबंधी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.