Kanha National Park: गस्त के दौरान गार्ड पर बाघ ने किया हमला, जानें कैसे बची जान

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 2:35 PM IST

Kanha National Park Tiger attacked Forest guard

कान्हा नेशनल पार्क में सरही रेंज के माटीगहन में वीट गार्ड पर बाघ ने हमला कर दिया. इससे गार्ड कमल सिंह घायल हैं, हालांकि बहादुरी से सामना करने और शोर मचाने से बाघ उन्हें छोड़ कर भाग गया.

मंडला। कान्हा नेशनल पार्क में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के वीट गार्ड पर बाघ ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि, वीट गार्ड सरही रेंज के माटीगहन के सिलपूरा के जंगल पर गस्ती कर रहा था. इस दौरान वीट गार्ड के ऊपर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. इससे वीट गार्ड कमल सिंह घायल हो गया. बाघ के अचानक हमले का बीट गार्ड और उसके साथियों ने बहादुरी से सामना किया. लाठी से बचाव किया और शोर मचाने से बाघ उन्हें छोड़ कर भाग गया. फिलहाल बीटगार्ड को हल्की चोट आई है वह सुरक्षित है.

ऐसे किया बचाब: घटना कान्हा नेशनल पार्क के सरही रेंज के माटीगहन बीट की है. यहां बीट गार्ड कमल सिंह मरकाम अपने साथी के साथ गस्ती के दौरान माटीगहन कैम्प से उमर पानी कैम्प की ओर गए थे. वहां से लौटने के दौरान तालाब के नजदीक घास के मैदान में बीट गार्ड पर बाघ ने हमला कर दिया. बीट गार्ड कमल सिंह मरकाम ने बताया कि, उस दौरान उनके पास लाठी थी तो उन्होंने उससे हमले का बचाव किया और उनके साथी ने शोर मचाया. इससे बाघ आगे भाग गया.

नाखून के निशान: शाम साढ़े 4 के बीच जब वे लौट रहे थे. उसी दौरान बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया. सूचना पाकर हम वहां पहुंचे. उस पर नाखून के निशान दिखाई दिए. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिछिया लाया गया है. उन्होंने बताया कि, बाघ का सामना होना बहुत खतरनाक है. इसमें जिंदगी बचना बहुत मुश्किल होता है. परंतु उसने वन्य प्राणी के हमले से बचाव के प्रशिक्षण का बहुत बहादुरी से परिचय देते हुए स्वयं को सुरक्षित रखा. उसे हल्की फुलकी चोट आई हैं. पर वह सुरक्षित हैं.

Kanha National Park से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

पुलिसकर्मी पर हमला: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में मौजूद सुनसान इलाके में पुलिसकर्मी सतेंद्र खड़ा था. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मी पर हमला कर फरार हो गए. घायल को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कनाड़िया पुलिस बयान भी दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.