नर्मदा परिक्रमा में निकले रासेश्वरी के नन्हें कदम, विदिशा में चरण तीर्थ धाम पर आयोजित होगा संक्रांति का अखाड़ा

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:59 PM IST

mandla four year girl Narmada Parikrama

वैसे तो एमपी में नर्मदा परिक्रमा करने वालों की कतार लगी रहती है, लेकिन इन दिनों नर्मदा यात्रा कर रही 4 वर्षीय मासूम की चर्चा काफी जोरों से हो रही है.

नर्मदा परिक्रमा में निकले रासेश्वरी के नन्हें कदम

मंडला। चौमासा के बीतने के साथ नर्मदा परिक्रमावासियों का जत्था परिक्रमा पथ पर निकल पड़ता है और इसी दौरान नर्मदा भक्तों को बड़ी-बड़ी विभूतियों के दर्शन लाभ लेने का सौभाग्य प्राप्त होता है. इस बीच निवास क्षेत्र में 4 वर्षीय नन्हीं रासेश्वरी नर्मदा पथ परिक्रमावासी का आगमन हुआ. संक्रांति पर आयोजित होने वाला अखाड़ा अब चरण तीरथ धाम पर आयोजित होगा. विदिशा जिले के साथ आसपास के अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में पहलवान अखाड़े में शामिल होंगे.

निर्मल हृदय से परिक्रमा: जो महाराष्ट्र शनिशिंगणापुर के समीपी ग्राम चिड़गांव की रहने वाली है और माता अर्चना जाधव पिता रमेश जाधव दादा गोर्डे दादी शांता बाई मोसी स्वरमाला 2 अन्य नायक काका मोरपिस मामा के साथ नर्मदा परिक्रमा पर निकली है. 4 वर्षीय नन्हीं रासेश्वरी बिना किसी झिझक और परेशानी के निर्मल हृदय से परिक्रमा कर रही हैं. रास्तेभर नर्मदा भजनों से साथी परिक्रमावासियों का मनोरंजन करने के साथ साथ अन्य नर्मदा भक्तों को भी ईशभक्ति का अद्भुत उदाहरण दे रही. ये नन्हीं परिक्रमावासी जहां से भी गुजर रही है लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है.

2 माह से अधिक की यात्रा: कोई बिस्कुट भेंट कर रहा है तो कोई नारियल. तो कोई फूल माता सभी अपने अपने स्तर पर इनका स्नेह पाना चाह रहा था. तो माताएं इसे गोदी में लेकर दुलार करना चाह रहीं हैं. परिक्रमा पर निकला दल चलते चलते तो थक जाता है, लेकिन 4 वर्षीय बालिका फिर भी नहीं रुकती. बालिका की नर्मदा नदी के पति अटूट आस्था के चलते साथ चलने वाले दल के सदस्यों को भी ऊर्जा मिल रही है, अब तक रासेश्वरी 2 माह से अधिक की यात्रा पूरी कर चुकी है और बालिका को 2 माह और सफर तय करना है. कड़ाके की ठंड में बालिका की नर्मदा मैया के प्रति अटूट आस्था देखते ही बनती है.

परिक्रमा से बढ़ा उत्साह: स्वजनों ने बताया कि, इस कड़ाके की ठंड में नन्हीं रासेश्वरी बिना किसी परेशानी के पैदल परिक्रमा कर रही है. रास्ते में नर्मदा भजनों से परिक्रमा वासियों का मनोरंजन करती है. परिक्रमा पर निकला दल चलते-चलते जब थक जाता है, लेकिन चार वर्षीय बालिका फिर भी नहीं रुकती. बालिका की नर्मदा के प्रति आस्था के चलते साथ चलने वाले दल के सदस्य एवं अन्य लोग बालिका को देख उत्साह से भर जाते हैं.

Tourism Jabalpur MP: जबलपुर जिले के पर्यटन में लगेंगे चार चांद, जू, रोपवे और डाल्फिन पार्क जैसी योजनाएं शुरू होंगी

चरण तीरथ धाम पर होगा आयोजन: विदिशा जिले में शंकर अखाड़ा जो पहले मोहनगिरी महामाई मंदिर के नजदीक आयोजित किया जाता था. इस बार मकर सक्रांति पर इसका आयोजन चरण तीरथ धाम पर बेतवा नदी के किनारे होगा जिसमें विदिशा जिले के विभिन्न जगहों से पहलवानों के अलावा भोपाल, देवास, सीहोर सहित अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में पहलवान आएंगे अखाड़े के आयोजकों ने बताया कि तकरीबन एक हजार से ज्यादा पहलवान अखाड़े में मकर सक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे वहीं अन्य सहयोगियों ने बताया कि आम जनता को खासतौर पर युवा पीढ़ी को जो नशे की गर्त में जा रहे हैं उन्हें व्यायाम और कसरत पर जोर देना चाहिए ताकि वह अपने शरीर के साथ देश को भी सुरक्षित रख सके. संक्रांति पर आयोजित होने वाला अखाड़ा अब चरण तीरथ धाम पर आयोजित होगा.विदिशा जिले के साथ आसपास के अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में पहलवान अखाड़े में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.