Khargone Nikay Election Results : महेश्वर नगर परिषद में BJP जीती, कमलनाथ और साधौ को करारा झटका, प्रभारी मंत्री कमल पटेल उत्साहित

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 2:57 PM IST

Maheshwar Municipal Council BJP won

खरगोन जिले की महेश्वर नगर परिषद में भाजपा को जीत मिली है. खरगोन की महेश्वर सीट से कांग्रेस की विधायक एवं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो है. साधौ का ये इलाका कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस सीट से कांग्रेस की हार से साधौ के साथ ही पार्टी को तेज झटका लगा है. यहां बीजेपी की जीत को लेकर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने जनता का आभार जताया है. Khargone Maheshwar Nikay Election, Maheshwar Municipal Council BJP won, Setback Kamal Nath and Sadho, Minister Kamal Patel excited

खरगोन/भोपाल। जिले की महेश्वर नगर परिषद पर बीजेपी की जीत ने राजनीति के जानकारों को चौंका दिया है. अगले साल 2023 के विधानसभा चुनावों की दस्तक के बीच कमलनाथ के साथ ही कांग्रेस पार्टी के लिए ये परिणाम चौंकाने के साथ खतरे की घंटी का संकेत है.

Chhindwara Nikay Election Results: अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट, कमल पटेल का तंज

कांग्रेस को करारा झटका : कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा की सेंधमारी के बाद आदिवासी बाहुल्य जिले खरगोन के महेश्वर में भाजपा की जीत से प्रदेश का राजनीतिक वातावरण गर्म हो चला है. छिंदवाड़ा और खरगोन जिले में भाजपा का कमल खिलने पर दोनों जिलों के प्रभारी मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने ट्वीट करते हुए क्षेत्र की जनता का आभार मानते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस के ताबूत में एक कील साबित होगी. Khargone Maheshwar Nikay Election, Maheshwar Municipal Council BJP won, Setback Kamal Nath and Sadho, Minister Kamal Patel excited

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.