Khargone Bus Fire: बस स्टैंड पर खड़ी चार्टर्ड बस में लगी भीषण आग, 4 लाख का हुआ नुकसान

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:08 PM IST

khargone chartered bus fire

इंदौर से खरगोन आ रही बस में भीषण आग लग गई. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुआ. घटना की वजह से 4 लाख का नुकसान हुआ है.

खरगोन चार्टर्ड बस में आग

खरगोन। इंदौर से खरगोन आ रही चार्टर्ड बस में भीषण आग लग गई. आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. ये घटना खरगोन बस स्टैंड पर घटी है. गनीमत ये थी की बस स्टैंड तक आते आते बस खाली हो चुकी थी, कोई सवारी नहीं रहने की वजह से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं उज्जैन से चोरी की घटना सामने आई है. महाकालेश्वर मंदिर आए श्रद्धालुओं के कार से उनके मोबाइल और पर्स गायब मिले हैं, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

बस स्टैंड पर लगी आग: खरगोन बस स्टैंड पर घटी आग की घटना को लेकर कंडक्टर शहजाद ने बताया कि, "सुबह 6 बजे खरगोन बस स्टैंड पर चार्टर्ड बस आकर रुकी. जिसके बाद बस से अचानक धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते बस धू धू कर जलने लगी. इसी दौरान फायर फाइटर ने आकर आग पर काबू पाया. बस जलने से अनुमानित 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है." घटना स्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, चार्टर्ड बस में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. इमरजेंसी गेट भी नहीं है, साथ ही बस में दो गेट भी नहीं है.

Jabalpur Fire In House: मकान में लगी भीषण आग, मां-बेटी जिंदा जलीं, मौत

कार से चोरी हुआ पर्स और मोबाइल: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को दर्शन करने इंदौर से पहुंचे श्रद्धालुओं की कार पार्किंग में खड़ी थी. सभी श्रद्धालु अपनी कार में मोबाइल और पर्स रखकर गए थे. जब श्रद्धालु दर्शन करके लौटे तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था, मोबाइल और पर्स भी गायब थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस में सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी खंगाल रही है. ये घटना महाकाल थाने से 50 मीटर की दूरी पर हुई. 7 मोबाइल और पर्स पर बदमाश ने हाथ साफ किया है.

महाकाल के पार्किंग में लगी थी कार: इंदौर से आए श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने के पास ही महाराजवाड़ा के खुले एरिए में अपनी कार पार्क की थी. थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर ही चोरों ने निशाना बनाया. महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है. इसी कारण श्रद्धालु अपने मोबाइल कार में रखकर चले गए थे. पर्स में करीब 8 से 10 हजार रुपए नगदी रखें थे. महाकाल थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.