Smallest tricolor : खरगोन के माइक्रो आर्टिस्ट अशोक गर्ग ने बनाया सबसे छोटा तिरंगा, पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:50 PM IST

Micro artist Ashok Garg of Khargone

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके तहत हर कोई अपने घर पर तिरंगा लगा रहा है तो कोई तिरंगा यात्रा निकाल कर तिरंगे प्रति अपना सम्मान दिखा रहा है. वहीं, खरगोन जिले के माइक्रो आर्टिस्ट अशोक गर्ग ने 4x6 मिलीमीटर का तिरंगा बनाकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है.(Har Ghar Tiranga) (Aazadi ka Amrit mahotsav) (Micro artist Ashok Garg of Khargone) (Ashok Garg made smallest tricolor) (Ashok already made many records)

खरगोन। जिले के पीएचई विभाग से रिटायर्ड सहायक यंत्री अशोक गर्ग माइक्रो आर्ट के दम पर अपना नाम लिम्का बुक और गोल्डन बुक मे दर्ज करा चुके हैं. इन्होंने आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर 4x6 mm का तिरंगा झंडा बनाया है. साथ ही पीएम की एक तस्वीर बनाई है. जो उसे वह पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी हाथों से देना चाहते हैं.

अशोक गर्ग ने बनाया सबसे छोटा तिरंगा

Har Ghar Tiranga: मध्य भारत में सिर्फ ग्वालियर में तैयार होता है हमारा राष्ट्रीय ध्वज, 3 कैटेगरी के बनते हैं यहां तिरंगे

इससे पहले भी कमाल कर चुके हैं : अशोक गर्ग इससे पहले 7 mm ऊंचाई के गणेशजी, चेस बोर्ड 8x8 mm मोहरों के साथ एवं बांसुरी 2 इंच की बनाकर गोल्डन बुक मे अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. वहीं 0.45x 0.3 mm की सूक्ष्म नोट बुक ओर 2 इंच की बांसुरी, चावल के दाने पर राष्ट्रगान लिखकर लिम्का बुक अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. (Har Ghar Tiranga) (Aazaddi ka Amrit mahotsav) (Micro artist Ashok Garg of Khargone) (Ashok Garg made smallest tricolor) , (Ashok already made many records)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.