MP Crime News रीवा में 90 क्विंटल गांजा बरामद, खंडवा में अंतरराज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, नर्मदापुरम में लूट का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 10:26 AM IST

90 quintal ganja recovered Rewa

रीवा में पुलिस ने 90 क्विंटल गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. उधर, खंडवा में अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. वहीं, नर्मदापुर में वेयर हाउस से चना लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनसे और कई मामले खुलासे होने की उम्मीद पुलिस को है. 90 quintal ganja recovered, Ganja recoveredin Rewa, Thief gang arrested Khandwa, Accused robbery Narmadapuram

रीवा। जिले के अमहिया थाना पुलिस की टीम 90 किलो गांजे की खेप बरामद की है. इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए बताई जा रही है. गांजे की खेप आरोपी द्वारा उड़ीसा से रीवा लाकर बाजार में बिक्री के लिए छोटे व्यपारियों को दी जानी थी. आरोपी ने अपने गांजे की खेप को किराए के मकान में रखा था, जहां सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने दबिश दी. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. लंबे समय से रीवा में उड़ीसा से गाजे की बड़ी खेप लाकर बिक्री का अवैध कारोबार चल रहा है. पूर्व में भी रीवा पुलिस द्वारा तीन से चार बार गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है. मगर अवैध कारोबार का बड़ा रैकेट होने के चलते लगातार उड़ीसा से लाकर रीवा में गांजे की बिक्री हो रही है. 90 किलो गांजे की बड़ी खेप पकड़कर शहर की अमहिया थाना पुलिस अब नेटवर्क की तलाश कर रही है. एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि तस्करों के खिलफ कार्रवाई जारी रहेगी.

खंडवा पुलिस की कार्रवाई : खंडवा जिले की छैगांव माखन पुलिस को अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में ‌सफलता मिली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने‌ बाया कि विगत दिवस बालाजी पब्लिक स्कूल छैगांवदेवी के‌ अकाउंट रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर रखी अलमारी से 4 लाख 13 हजार रुपए और चेकबुक तोरी हुए थे. इसकी रिपोर्ट रजनीश लाड़ ने छैगांव माखन थाने पर दर्ज कराई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना प्रभारी आरएस मालवीय और पुलिस टीम की सजगता और मुखबिर तंत्र के माध्यम से गुजरात के थाना गड़बड़ा और अलीराजपुर जिले के‌ आरोपी अमरसिंह, सेना, भानू , छतरसिंह, सदू, इन सब को गुजरात से‌ गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 50 हजार रुपए, मोबाइल स्कूल के छपे लिफाफे, और‌ चेकबुक जप्त किया है. एसपी विवेक सिंह ने टीम को नगद इनाम देने की‌ घोषणा की है.

गांजा तस्करी करते हुए पकड़ाए दंपत्ति, दोनों इंटरस्टेट स्मगलर, 15 किलो गांजा बरामद,नारकोटिक्स एक्ट में प्रकरण दर्ज

नर्मदापुरम पुलिस को कामयाबी : नर्मदापुरम में एक सप्ताह पहले माखन नगर के ग्राम गुराड़िया के पास कनक वेयर हाउस में चौकीदार को बंधक बनाकर वेयर हाउस में रखी किसानों से खरीद कर रखा हुआ करीब 20 क्विंटल चना लूटा था, माखन नगर पुलिस ने चार आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चोरी की गाड़ी हरदा थाना क्षेत्र से चुराई थी. लूट की वारदात को नर्मदापुरम में अंजाम दिया और लूटे गए चने को सीहोर जिले में बेच दिया था. पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने इससे पूर्व में भी कई जगहों पर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने कारवाई करके एक पिकअप गाड़ी एवं अन्य सामान बरामद किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी मुख्य मार्गों से न जाकर परिवर्तित मार्गों से जिला सीहोर की अनाज मंडी में लूट का चना नीलामी में बेचने पहुंचे थे. आरोपी नंदू उर्फ नंदकिशोर पिता रामरतन कीर उम्र करीबन 45 वर्ष निवासी ग्राम रसुलिया रोझडा थाना उमरावगंज जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया है. 90 quintal ganja recovered, Ganja recoveredin Rewa, Thief gang arrested Khandwa, Accused robbery Narmadapuram

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.