बिजली वितरण कंपनी ने काटी पूरे गांव की बिजली, किसानों ने दफ्तर में जाकर की शिकायत

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 11:07 PM IST

Farmers' electricity cut in Pandhana

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकायदारों से पैसे वसुलने के लिए पूरे गांव की बिजली काट दी. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक राम दांगोरे से भी की, लेकिन अधिकारियों ने उनकी भी बात ना मानी. इसके बाद ग्रामीण शिकायत लेकर कंपनी के दफ्तर पहुंचे.

खंडवा। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पंधाना द्वारा बिजली बिल बकायादार किसानों और ग्रामीणों के कनेक्शन काट दिए. कनेक्शन काटने के लिए कंपनी ने पूरे गांव की बिजली बंद करवा दी. गांव की बिजली बंद होने से बकायादारों के साथ उन किसानों की फसल भी बर्बाद हो जाएगी, जो नियमित रुप से बिजली बिल जमा करवाते हैं. बिजली काटने की शिकायत लेकर ग्रामीण विधायक राम दांगोरे के पास पहुंचे. शिकायत मिलने के बाद विधायक ने बिजली विभाग अधिकारियों से इस विषय में चर्चा की, लेकिन अधिकारी उनकी बात भी सुनने को तैयार नहीं है.

इन हालातों में क्षेत्र के किसान पंधाना बिजली विभाग के दफ्तर अपनी फसलों की स्थिति बताने पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई. लेकिन उन्हें वहां किसी भी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

चोरी के शक में आदिवासी को गाड़ी से बांधकर घसीटा, पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले, इलाज के दौरान मौत

तीन ओर से हो रही परेशानी- किसान

नियमानुसार जो लोग समय पर बिजली बिल जमा करवाते हैं. बिजली विभाग उन उपभोक्ताओं को नियमित रुप से बिजली देने के लिए बाध्य है. ग्राम बलखड़ घाटी के किसान राकेश गुर्जर, हीरालाल, काशीराम और देवराम ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि हमें तीन ओर से परेशानी हो रही है. एक तो कोरोना की मार, दूसरी बारिश की खेंच और तीसरी बिजली विभाग का अत्याचार. ऐसा ही चलता रहा तो किसानी नहीं कर पाएंगे.

80 से 90 प्रतिशत लोगों ने जिस गांव में बिल की राशि जमा नहीं की है, उस पूरे गांव की बिजली काटने का निर्णय लिया गया है.

- आमेर कुरेशी, कार्यपालन यंत्री, विद्युत वितरण कंपनी, पंधाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.