मुख्यमंत्री का खंडवा दौरा: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों देंगे 627 करोड़ रुपए की सहायता राशि

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 11:07 PM IST

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan's visit to Khandwa

शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 79 हजार 39 हितग्राहियों को 627 करोड़ रुपए की सहायता राशि का वितरण कर कुछ हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. साथ ही 50 हजार 253 हितग्राहियों के आवास का भूमि-पूजन करेंगे.

  • 363 निकायों के एक लाख 29 हजार 292 हितग्राही होंगे लाभांवित
  • 50 हजार 253 हितग्राहियों के आवास का करेंगे भूमि-पूजन

खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 अगस्त को खंडवा पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 79 हजार 39 हितग्राहियों को 627 करोड़ रुपए की सहायता राशि का वितरण कर कुछ हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री 50 हजार 253 हितग्राहियों के आवास निर्माण के लिए भूमि-पूजन करेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से 363 निकायों के एक लाख 29 हजार 292 हितग्राही लाभांवित होंगे. इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह वर्चुअली जुड़ेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खंडवा दौरा

8 लाख 37 हजार आवास किए गए स्वीकृत

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत 8 लाख 37 हजार आवास स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 3 लाख 33 हजार हितग्राहियों के आवास पूरे हो चुके हैं. शेष आवासों का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में योजना के प्रभारी क्रियान्वयन के लिए कई नवाचार किए गए हैं. भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा भी उपलब्ध कराया गया.

MP में 1 सितंबर से खुलेंगे 6 से 12वीं तक के स्कूल, 50% छात्रों के साथ संचालित होगी क्लासेस

मेडिकल कॉलेज का बदलेंगे नाम

मुख्यमंत्री खंडवा दौरे के दौरान शासकीय मेडिकल कॉलेज का नाम खंडवा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के नाम करेंगे. साथ ही ससंस्कृति विभाग की ओर से बनाए गए सर्व सुविधायुक्त रविन्द्र ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे.

जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी ने टीम के साथ आज जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के अस्पताल, रविंद्र भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान कांट्रेक्टर किशोर गुप्ता ने उन्हें भवन की जानकारी दी. भोपाल के रविन्द्र नाट्य भवन की तर्ज पर खंडवा में भी रविन्द्र भवन बनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.