पति को देखने अस्पताल जा रही सरपंच से छेड़छाड़ के लिए घंटों घुमाता रहा चालक, पुलिस देख ऑटो से कूदी महिला

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 1:33 PM IST

woman sarpanch was molested in the auto

चलते ऑटो में महिला सरपंच के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौच करने का मामला सामने आया है. जहां महिला दमोह नाका स्थित एक निजी अस्पताल में अपने पति का इलाज करवाने आई थी.पति को अस्पताल में भर्ती करवाकर वह बाजार जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी.इस दौरान ऑटो चालक और उसके साथ ने उसके साथ गाली गलौच की और उसे 3 से 4 घंटे ऑटो में घूमाते रहे.पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कटनी (Katni)। जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र से पति का इलाज करवाने आई महिला सरपंच के साथ ऑटो में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां ऑटो चालक करीब 4 घंटे तक शहर की सड़कों पर महिला को घुमाते रहे. इस दौरान ऑटो चालक और उसके साथी ने महिला के साथ गाली गलौच और अश्लील हरकतें करने की कोशिश की.ऑटो चालक जब धन्वंतरि नगर तिराहे पर पहुंचे तो वहां एक पुलिस आरक्षक को देखकर महिला चलती ऑटो से उतर गई.पुलिस ने मामले में ऑटो चालक और उसके साथ को गिरफ्तार किया है.

Auto used in incident
घटना में इस्तेमाल ऑटो

महिला सरपंच के साथ चलते ऑटो में छेड़छाड़

घटना के बाद पीड़ित महिला ने वहां मौजूद आरक्षक रामनरेश सिंह को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आरक्षक रामनरेश ने महिला को डायल 100 में बिठाया और ऑटो की तलाश शुरू की .काफी ढूढ़ने के बाद गंगा नगर रोड स्थित लाल बिल्डिंग के पास ऑटो दिखाई दिया.आरक्षक ने ऑटो चालक को रोका तो वह भागने लगे. बदसलूकी करने वाले ऑटो चालक और उसके साथी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और महिला द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

accused auto driver
आरोपी ऑटो चालक

जुगाड़ु नाव के सहारे रेंग रही जिंदगी! रोजाना नदी की लहरों से टकराते हैं 40 गांव के ग्रामीण

ऑटो में महिला के साथ की छेड़छाड़ और गाली गलौच

जानकारी के मुताबिक महिला भमका गांव की सरपंच है जो दमोह नाका स्थित एक निजी अस्पताल में अपने पति का इलाज करवाने आई थी.पति को अस्पताल में भर्ती करवाकर वह बाजार जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी लेकिन ऑटो चालक उसे घुमाते रहे और उसके साथ अश्लील हरकतें करते रहे. रामनरेश की सोशल पुलिसिंग की विभागीय अधिकारी भी सराहना कर रहे हैं और उसे सम्मानित करने की घोषणा की गई है.

Last Updated :Aug 2, 2021, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.