एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 8:59 PM IST

9 pm madhya pradesh top ten news on etv bharat

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

BJP Action Pritam Lodhi ब्राह्मणों पर विवादास्पद बयान देने वाले प्रीतम लोधी को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

ब्राह्मणों और कथावाचकों पर विवादास्पद बयान देने वाले प्रीतम सिंह लोधी को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर दिया गया है. भोपाल में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में मीडिया को इस फैसले की जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे विवादास्पद बयान देने वाले किसी भी नेता की जगह पार्टी में नहीं हो सकती. हालांकि प्रीतम लोधी ने विवादास्पद बयान देने के बाद माफी भी मांगी लेकिन पार्टी इससे संतुष्ट नहीं है.

SP Chief Akhilesh Yadav गुजरात, हिमाचल चुनाव में हार के डर से CBI छापा, कार्रवाई से न AAP डरेगी और न सिसोदिया

समाजवादी पार्टी SP के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को डराने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार जांच एजेंसियों का सहारा ले रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई CBI छापा इसी कड़ी का हिस्सा है. सपा प्रमुख ने कहा कि गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव इस साल होने हैं. इन दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी दमदार तरीके से मैदान में है.

Narsinghpur Midday Meal बच्चों को दिए जाने वाले मिडडे मील में मिले कीड़े, सड़ा हुआ आटा और चावल भी मिले

नरसिंहपुर के गोटेगांव समीपवर्ती शासकीय माध्यमिक शाला कंजई में बच्चों को खराब दिए जाने की शिकायत के बाद पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों को दिए जा रहे मध्याह्न भोजन में कीड़े मिले हैं. छात्रों के मध्याह्न भोजन में कीड़े निकलने की घटना से हड़कंप मच गया है.

Big Mistake DPI MP शिक्षक दिवस के लिए स्कूलों को पत्र, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बताया देश का पहला राष्ट्रपति

एमपी अजब है और गजब भी. खबर शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई है. मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को देश का पहला राष्ट्रपति बताया है. जबकि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के प्रथम उपराष्ट्रपति थे. आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व के बारे में बच्चों को बताएं.

Rewa Fake Doctors Arrested: अमर लॉज होटल से दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद

रीवा में दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां मिली हैं.औषधि अधिनियम के तहत स्वास्थ विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है.

Amit Shah Bhopal Visit 22 अगस्त को अमित शाह का भोपाल दौरा, 5 कार्यक्रमों में होंगे शामिल, शुरू हुआ सिक्युरिटी रिहर्सल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 22 अगस्त को भोपाल आ रहे हैं.यहां वे 5 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग में भी शामिल होंगे, जहां चार अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार से ही कारकेड की रिहर्सल शुरू हो गई है. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

Giriraj Singh Visit Chhindwara सांसद नकुलनाथ के ट्वीट पर भाजपा का पलटवार, कहा कमलनाथ ने गिरवा दी थी शिवाजी की प्रतिमा

एमपी में बीजेपी अब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ kamal Nath की घेराबंदी करने में जुट गई है. पार्टी ने इसके लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायत राज गिरिराज सिंह Giriraj Singh को तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा भेजा है. यहां से कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ सांसद हैं. नकुलनाथ ने गिरिराज सिंह पर शिवाजी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था. जिसपर भाजपा ने करार जवाब दिया है.

Shahdol Women Farmer Niranjana Singh का कमाल, खेती को बनाया लाभ का सौदा, दूसरों के लिए बनीं मिसाल

शहडोल की महिला किसान निरंजना सिंह ने अपने घर को चलाने के लिए 2 एकड़ जमीन पर खेती करके उसे लाभ का धंधा बना दिया और अब उस आय से वह न केवल अपना घर चलाती हैं, बल्कि बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए उन्हें पढ़ाती हैं. निरंजना सिंह की खेती के नए-नए तरीके को देखकर दूसरे किसान भी अब उनसे सीख लेने पहुंचते हैं.

Chhindwara Rangoli Artist नासिक में मध्यप्रदेश के युवा कालाकर का जलवा, रंगोली से बनायी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग

महाराष्ट्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आदि शंकराचार्य न्यास और संस्कार भारती ने रंगोली चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसमे छिंदवाडा के रजत गढ़ेवाल ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने जो रंगोली बनाई उसमें भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल को उकेरा.

Janmashtami Celebration 2022 श्रीकृष्ण भक्ति में डूबे मंत्री इंदर सिंह परमार, चल समारोह में डांस करते आए नजर

पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम है, लोग अपने अपने अंदाज में इस पर्व को मना रहे हैं. मध्यप्रदेश के शाजापुर में कृष्णाष्टमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई, जहां स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जुलूस का स्वागत करते हुए जमकर डांस किया. इनके डांस का वीडियो सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.