कटनी में बना 300 बेड का कोविड केयर सेंटर, योग से भी किया जाएगा इलाज

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:37 AM IST

Covid Care Center

यह कोविड केयर सेंटर जिला मुख्यालय के साइना इंटरनेशनल स्कूल के भीतर बनाया गया है. जिसमें स्कूल के हॉस्टल में 300 बेड स्थापित किए गए हैं. 300 बेड वाले इस कोविड केयर सेंटर के हर कमरे में तीन बेड लगाए गए हैं.

कटनी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में एक नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. यह कोविड केयर सेंटर जिला मुख्यालय के साइना इंटरनेशनल स्कूल के भीतर बनाया गया है. जिसमें स्कूल के हॉस्टल में 300 बेड स्थापित किए गए हैं. 300 बेड वाले इस कोविड केयर सेंटर के हर कमरे में तीन बेड लगाए गए हैं, साथ ही भाप लेने की मशीन से लेकर यहां वह तमाम सुविधाएं मौजूद हैं जिसकी कोरोना मरीज को आवश्यकता है.

कोविड केयर सेंटर

एमपी के 2 शहरों में बढ़ा लॉकडाउन, अशोकनगर और बैतूल में 3 मई तक जारी

  • सांसद कोविड केयर सेंटर है नाम

कोविड केयर सेंटर की शुरुआत करते हुए संस्थान के मालिक और विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बताया कि यहां एक अच्छे माहौल में मरीजों का इलाज किया जाएगा और इलाज के अलावा मरीजों के लिए योगाभ्यास के लिए भी व्यवस्था बनाई गई है. उन्होंने कहा कि एक सुंदर माहौल में इलाज होने से मरीजों को जल्दी राहत मिलेगी. इस कोविड केयर सेंटर को लेकर विधायक ने आगे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के निर्देशन में इस कोविड सेंटर को शुरू किया गया है. उन्होंने भरोसा जताया है कि आने वाले वक्त में यहां 15 रूम आईसीयू के भी बनाए जाएंगे, जहां गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज किया जायेगा. वहीं, इस कोविड केयर सेंटर का नाम सांसद कोविड केयर सेंटर रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.