स्व. कलावती भूरिया को श्रद्धाजंलि देने झाबुआ पहुंचेंगे कमलनाथ

author img

By

Published : May 4, 2021, 10:35 PM IST

kamal-nath-will-pay-tribute-of-kalavati-bhuria

स्व. कलावती भूरिया को श्रद्धाजंलि देने के लिए बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ आयेंगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ विधायक कांतिलाल भूरिया, विधायक वाल सिंह मेड़ा, विधायक वीर सिंह भूरिया, विधायक मुकेश पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

झाबुआ। जोबट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही कलावती भूरिया के निधन पर श्रद्धाजंलि देने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुधवार को झाबुआ आयेंगे. कलावती भूरिया पहली बार विधायक निर्वाचित हुई थी. उन्हें झाबुआ अलिराजपुर में फायर ब्राड महिला नेता के रूप में जाना जाता था. कोरोना संक्रमित होने के चलते दो सप्ताह तक उनका इंदौर में इलाज चलता रहा, लेकिन वह जिंदगी से जंग हार गई. उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख व्यक्त किया था.

गृह ग्राम मोरडुंडिया जायेंगे कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिवंगत विधायक कलावती भूरिया को श्रद्धाजंलि देने के लिए उनके गृह ग्राम मोरडुंडिया पहुंचेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार, पांच मई को लगभग 11.45 बजे कमलनाथ इंदौर पहुंचेंगे. यहां कुछ पदाधिकारीयों से शहर का हाल जानेंगे, जिसके बाद दोपहर लगभग 12.15 बजे हेलिकाप्टर से झाबुआ जिले के मोरडुंडिया गांव पहुंचेंगे. इसके लिए हेलीपेड भी तैयार किया गया हैं.

प्रहलाद पटेल के दामाद हैं SDM इसलिए आदिवासियों पर झाड़ रहे रौब : कलावती भूरिया

विधायक और पार्टी नेता रहेंगे मौजूद
दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ विधायक कांतिलाल भूरिया, विधायक वाल सिंह मेड़ा, विधायक वीर सिंह भूरिया, विधायक मुकेश पटेल, युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक जेवीयर मेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर सहित बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

सरंपच से विधायक बनी थी
दिवंगत विधायक कलावती भूरिया का लंबा और सफल राजनीतिक जीवन रहा. भूरिया ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सन् 1994 में ग्राम पंचायत के सरपंच से की. 1994 से वर्ष 2000 तक वह मोरडुडिंया पंचायत की सरपंच रही. वर्ष 2000 में कलावती ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा. वह पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनी. अपने जीवन काल में वह चार बार जिला पंचायत के लिए निर्वाचित हुई. चारों बार अध्यक्ष भी बनीं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. कमलनाथ सरकार में उन्हें काफी सम्मान मिला, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते 24 अप्रैल 2021 को कलावती भूरिया का दुखद निधन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.