Jhabua News: ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत, छत-विछत अंग समेटता रहा बेटा, नहीं पहुंचा शव वाहन

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:42 PM IST

Jhabua News

झाबुआ में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि शव वाहन समय पर नहीं पहुंचा जिसके चलते छत-विछत शव को पैदल उठा कर पहुंचाना पड़ा. वहीं एक अन्य मामले में ग्वालियर में करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकी 1 घायल हो गया.

झाबुआ में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

झाबुआ। जिले के मेघनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के 2 घंटे तक शव वाहन ही नहीं आया. जिसके बाद बेटे ने चादर में पिता के शव को समेटा और रिश्तेदारों के साथ उठाकर पैदल ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जानकारी के अनुसार साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से मेघनगर निवासी पुरुषोत्तम नागर की मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आने से शव क्षत-विक्षत हो गया था. ऐसे में साथ आए भाई ने शव वाहन का संचालन करने वाले रोटरी क्लब को सूचना दी तो उन्होंने ड्राइवर नहीं होने की बात कह दी. प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

करंट से झुलस कर मजदूर की मौत: ग्वालियर के सीपी कॉलोनी इलाके में एक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा मजदूर करंट से झुलस कर घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सीपी कॉलोनी में स्थित गोल्डन गार्डन में लधेड़ी के रहने वाले मजदूर राकेश बाथम और संजय काम कर रहे थे. असावधानी के चलते राकेश बाथम एवं संजय गार्डन के ऊपर की तरफ काम करते हुए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर नीचे जा गिरा. जहां राकेश बाथम ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Jhabua Bus Fire: रिपेयरिंग के लिए खड़ी बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

लोगों में आक्रोश: स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद आक्रोश जताया है उनका कहना है कि यदि समय रहते बिजली विभाग के कर्मचारी मकानों के आसपास से निकल रही इस हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कर देते तो लोगों को इस तरह की घटनाओं से दो-चार नहीं होना पड़ता. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अभी भी विभाग के पास समय है और वह आने वाले दिनों में होने वाले हादसों को टाल सकता है. स्थानीय लोगों ने पहले भी मकानों से हाई टेंशन लाइन को दूर शिफ्ट किए जाने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.