झाबुआ के प्रोफेसर की अनोखी मुहिम, परिजन की स्मृति में तालाब का करवा रहे निर्माण

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:16 PM IST

jhabua professor unique campaign

झाबुआ में प्रोफेसर विश्वास केशव डांगे ने एक मुहिम शुरू की है, जिसमें वे अपनी पेंशन से हर साल 5 लाख रुपए बचाकर परिजन की स्मृति में तालाब का निर्माण करवा रहे हैं.

झाबुआ। जल संरक्षण से जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन एक रिटायर्ड प्रोफेसर द्वारा किए जा रहे प्रयासों के आगे वे सब कमतर ही साबित होंगे. फिजिक्स के प्रोफेसर रहे 86 साल के विश्वास केशव डांगे की जल संरक्षण की अनूठी मुहिम लगातार चली जा रही है. शिवगंगा संगठन के सहयोग से अब तक 3 तालाबों का निर्माण करवाया जा चुका है. अब चौथे का भी भूमि पूजन कर दिया गया है.

कैसे इस काम की प्रोफेसर ने की शुरुआत: प्रोफेसर डांगे अपनी पेंशन से हर साल 5 लाख रुपए बचाकर परिजन की स्मृति में झाबुआ में तालाब का निर्माण करवा रहे हैं. इसमें उनका सहयोगी शिवगंगा संगठन बना है. अब तक शिवगंगा के जरिए वे 3 तालाबों का निर्माण करवा चुके हैं, जबकि चौथे तालाब के निर्माण की तैयारी की जा रही है. वर्तमान में इंदौर में रह रहे विश्वास केशव डांगे ने पहले झाबुआ में आकर शिवगंगा संगठन के द्वारा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा. इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि वे अभियान का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद से बीते 3 सालों से अपनी पेंशन की राशि जमा कर उसमें से 5 लाख रुपए से तालाब का निर्माण करवा रहे हैं.

jhabua professor unique campaign
झाबुआ प्रोफेसर अनोखा अभियान

कौन है विश्वास केशव डांगे: विश्वास केशव डांगे का जन्म 16 दिसंबर 1936 को हुआ था. साल 1969 में फिजिक्स में एमएससी की. साल 1959 से 1964 तक उन्होंने शासकीय डिग्री कॉलेज धार में सेवाएं दी. साल 1964 से 1988 तक वे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंजबासोदा जिला विदिशा और शाजापुर में सहायक प्राध्यापक रहे. साल 1988 से 1992 तक डांगे ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में सेवाएं दी. इसके बाद साल 1992 से 1996 तक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला सीहोर में प्राध्यापक रहे.

कहां-कहां बनवाएं तालाब

  1. राणापुर तहसील के ग्राम कंजावानी में नंगे परिवार की स्मृति में तालाब का निर्माण करवाया. तालाब का केचमेंट एरिया 1 किलोमीटर है और इसकी जल संग्रहण क्षमता 3.5 करोड़ लीटर है. इसका लाभ 4 हजार 98 किसानों को मिल रहा है.
  2. राणापुर तहसील के ग्राम काकरादरा में नानी मां तीर्थरूपा उमाबाई गंगाधरराव बाघे की स्मृति में तालाब बनवाया. तालाब का केचमेंट एरिया डेढ़ किलो मीटर और जल संग्रहण क्षमता 3 करोड़ लीटर है. इसका लाभ 2 हजार 826 किसानों को मिल रहा है.
  3. राणापुर तहसील के ग्राम थुआदरा में अपनी बहन स्वर्गीय शशिकला मधुकर सूबेदार और भांजे चंद्रशेखर मधुकर सूबेदार की स्मृति में तालाब बनवाया. इसका केचमेंट एरिया एक किमी और जल संग्रहण क्षमता 3 करोड़ लीटर है. इसका लाभ 679 किसानों को मिल रहा है.
  4. इस साल अपने परदादा स्वर्गीय नारायण लक्ष्मण डांगे की स्मृति में ग्राम ककरादरा में तालाब निर्माण करवा रहे हैं. निर्माण कार्य का भूमि पूजन गत 4 फरवरी को किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.