Jhabua News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से प्रेरित हुए झाबुआ के पार्षद, शुरू की ये योजना

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 11:10 PM IST

Jhabua News

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से प्रेरित होकर झाबुआ के वार्ड 10 के पार्षद पंडित महेंद्र तिवारी ने पार्षद तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर दी. इस योजना की पावागढ़ से शुरुआत करेंगे.

पार्षद पंडित महेंद्र तिवारी

झाबुआ। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से प्रेरित होकर झाबुआ के एक पार्षद ने पार्षद तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर दी. इसके तहत वे साल में दो बार अपने वार्ड के लोगों को स्वयं के खर्च पर तीर्थ यात्रा पर ले जाएंगे. पहली बार में वे एक जत्थे को पावागढ़ दर्शन भी करवा लाए. अब अगली बार उज्जैन महाकाल लोक ले जाने की योजना है.

ये हैं वार्ड 10 के पार्षद पंडित महेंद्र तिवारी: वार्ड 10 के पार्षद पंडित महेंद्र तिवारी ने चुनाव के समय ही तय कर लिया था कि वे अपने वार्ड के रहवासियों को अपनी तरफ से तीर्थ यात्रा पर लेकर जाएंगे. इसका सारा खर्च वे स्वयं वहन करेंगे. उन्होंने अपनी इस पहल को नाम भी पार्षद तीर्थ दर्शन योजना दिया है. खास बात ये हैं कि उनके द्वारा कराई जाने वाली यात्रा में उम्र का कोई बंधन नहीं है. वे बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी को यात्रा कराने लेकर जाएंगे. बस साथ चलने वाला वार्ड का रहवासी होना चाहिए.

MP Tirth darshan Yojana: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रेन से रवाना हुआ जत्था, भिंड के 300 वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थयात्रा

पावागढ़ से की तीर्थ दर्शन की शुरुआत: पार्षद पंडित महेंद्र तिवारी ने पार्षद तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत पावागढ़ तीर्थ दर्शन से की. इस यात्रा में वार्ड के वरिष्ठ नागरिक विजय अरोरा, नरेंद्र मारू, दिप्तीन मकवना, रमन कनेश, प्रिंस, साहिल गुप्ता, सुनील हिंडोलिया, सौरभ अरोरा आदि सहभागी बने.

50 यात्रियों को महाकाल लोक लेकर जाने की योजना: पार्षद तीर्थ दर्शन योजना के तहत पहली बार में वार्ड के रहवासियों को पावागढ़ लेकर गया था. अगले चरण में 50 यात्रियों को उज्जैन महाकाल लोक के दर्शन कराने के लिए ले जाने की योजना है.

ग्राम झांझर में लगे नेपानगर विधायक के लापता होने के हार्डिंग: जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम झांझर में सड़क किनारे, लोगों के घरों और दुकानों के पास एक होर्डिंग लगा है. जिसमें नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर लापता लिखा हुआ है. ये विधायक लापता होने का होर्डिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ में लिखा गया है कि विधायक को जो व्यक्ति गांव तक पहुंचाएगा उसे ग्रामीणों द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

MP में कांग्रेस और बीजेपी में ट्विटर वॉर, शहीद वरुण सिंह पर शुरू हुई सियासत

रात के अंधेरे में बैनर लगाया: वहीं, इस संबंध में ग्राम वासियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता यह बैनर होडिंग किसने लगाया है और यह कहा से आया है. ग्रामीणों का कहना है कि वह अनपढ़ है उन्हें पढ़ना भी नहीं आता है. ऐसे में बैनर किसने लगाया है उसकी जानकारी नहीं लग पा रही है. वहीं, जब ग्रामीणों से चर्चा करनी चाही तो उनका कहना है कि हम कैमरे पर कुछ भी नहीं बता सकते है. रात के अंधेरे में यह बैनर लगाया गया हैं, तब हम सुबह उठे तो हमें यह बैनर दिखाई दिया है. वहीं कुछ ग्रामवासी दबी जुबान में देखे हुए नजर आएंगे, जब से सुमित्रा देवी विधायक बनी है तब से आज तक वह हमारे गांव ग्राम झांझर में नहीं आई है, उसी कारण किसी ने बैनर लगा दिया होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.